क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड होते हैं, जो कोई याद नहीं रखना चाहता है. ऐसा ही एक शर्मनाक क्रिकेट का रिकॉर्ड साल 1877 में आज ही के दिन (24 मई) 148 वर्ष हले बना था. तब एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में एक टीम महज 12 रनों पर सिमट गई. वहीं दूसरी पारी में यही टीम 35 रनों पर आउट हो गई. 12 रनों का जो स्कोर बना, वो आज भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है.
क्रिकइंफो पर जो जानकारी मौजूद हैं, वहां 24 मई 1877 को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के बीच ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन ग्राउंड में यह मैच खेला गया. ऑक्सफोर्ड की टीम जब पहली पारी में 12 रनों पर आउट हुई तो उनकी टीम के 6 खिलाड़ी तो जीरो पर आउट हो गए थे. उस 12 रनों की पारी में सबसे ज्यादा 7 रन एडवर्ड वैलिंगटन ने बनाए थे. MCC की ओर से फ्रेड मोरेले ने उस सबसे ज्यादा 7 विकेट मिले थे. MCC ने अपनी पहली पारी में 124 रन बनाए और मैच 77 रनों से जीता था.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सबसे कम स्कोर
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरह ठीक 12 रन के स्कोर में नार्थेम्पटनशायर की टीम ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ 1907 में खेले गए एक फर्स्ट क्लास मुकाबले में आउट हुई थी. वैसे फर्स्ट क्लास में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड The Bs नाम की टीम के नाम है, उसने 1810 इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अनचाहा कीर्तिमान अपने नाम किया था. The Bs महज महज 6 रनों पर सिमट गई थी. जो आज भी फर्स्ट क्लास में कायम है.
वनडे में सबसे कम स्कोर: वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर एक पारी में किसी टीम ने 35 बनाए हैं. जिम्बाव्बे ने श्रीलंका के खिलाफ 2004 में तो अमेरिका ने नेपाल के खिलाफ यह कारनामा किया था.
टी20 इंटरनेशनल का सबसे कम स्कोर: आइवरी कोस्ट के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का कीर्तिमान है. उसने नवंबर 2024 में अबुजा में नाइजीरिया के खिलाफ ये कारनामा किया था. तब आइवरी कोस्ट की टीम महज 7 रन पर 7.3 ओवर में आउट हो गई थी.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर: न्यूजीलैंड की टीम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम एक पारी में रन बनाने का शर्मनाक कारनामा है. कीवी टीम महज 26 रनों पर इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड के मैदान पर 1955 में सिमट गई थी. यह कीर्तिमान आज भी बरकरार है.