नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने सोमवार को बिना कोई रन दिए छह विकेट लेकर टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया. उन्होंने पोखरा (काठमांडू) में चल रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ करिश्माई प्रदर्शन किया. अंजली टी-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम सिर्फ 16 रन ही बना सकी इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में हासिल कर लिया.
WORLD RECORD ALERT ⚠
Nepal’s #AnjaliChand has taken 6-0 against @maldivescricket in ongoing 13th #SAG2019, 2.1-2-0-6 is the best bowling figures in Women’s T20Is.
Maldives: 16/10 at 10.1 overs
Nepal: 17/0 at 0.5 overs
Nepal won Maldives by 10 wickets with 115 balls remaining. pic.twitter.com/VBNTXXBeXo
— Nepal Cricket (@Nepal_Cricket) December 2, 2019
24 साल की अंजली ने सातवें ओवर में तीन विकेट और नौवें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. पारी के 11वें ओवर में उन्होंने एक और विकेट ले मालदीव की पारी का अंत किया. मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकीं. उन्होंने अपनी आखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट चटकाकर हैट्रिक भी पूरी की.
इसी के साथ अंजली ने महिला टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इससे पहले मालदीव की ही मैस इल्यसा ने चीन के खिलाफ इसी साल तीन रन देकर छह निकाले थे.
🔥 2.1-2-0-6 🔥
Nepal's Anjali Chand, on debut, recorded the best T20I bowling figures by a woman in the first match against Maldives at the South Asian Games!
Maldives were bowled out for just 16, which Nepal chased down in just five balls. pic.twitter.com/StMZTYEnhP
— T20 World Cup (@T20WorldCup) December 2, 2019
पुरुष क्रिकेट में टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण भारत के दीपक चाहर के नाम है, जिन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवरों में सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे.