इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. ईमेल के जरिए उन्हें ये धमकी दी गई है.
मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने आजतक को बताया कि कल (रविवार) दोपहर 2-3 बजे के आसपास मेल आया और हमने तुरंत अमरोहा पुलिस को इसकी सूचना दी. अमरोहा पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, मेल में लिखा है कि हम तुम्हें जान से मार देंगे और सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी. हालांकि, ये धमकी क्यों दी गई है. अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें: 9 साल से मोहम्मद शमी ने नहीं किया ब्रेकफास्ट और लंच...बताया अपना वेट लॉस सीक्रेट
बता दें कि मोहम्मद शमी आईपीएल में हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाज हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. शमी इंजरी के चलते काफी समय तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में हुई व्हाइट बॉल सीरीज के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. शमी इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले, जहां उन्होंने 9 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.
खास नहीं रहा है ये सीजन
आईपीएल में मोहम्मद शमी के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है. शमी ने अबतक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 6 विकेट ही चटका पाए हैं. इकोनॉमी भी 11 से ज्यादा की है.