इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इंग्लैंड दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के चौथे चक्र (2025-27) का आगाज करेगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन पर सबकी निगाहें हैं.
टीम इंडिया का ऐलान जल्द... इस गेंदबाज ने बढ़ाई टेंशन
इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय टीम का चयन मई के दूसरे सप्ताह तक तक किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर भी रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अरसे बाद टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. शमी इंजरी के चलते काफी समय तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहे थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में हुई व्हाइट बॉल सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी. शमी इसके बाद चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में खेले, जहां उन्होंने 9 विकेट चटकाकर भारतीय टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई.
मोहम्मद शमी फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए भाग ले रहे हैं. हालांकि उनका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ अच्छा नहीं रहा है. यह इंग्लैंड दौरे के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है. शमी ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 9 मैचों में 56.16 के एवरेज और 11.23 की खराब इकोनॉमी रेट से केवल 6 विकेट चटकाए हैं. शमी की लेंथ और लाइन बिगड़ी दिखी है, जिसके चलते वो महंगे साबित हो रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी शमी के मौजूदा फॉर्म से चिंतित हैं. चोपड़ा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'वह अच्छा नहीं लग रहे हैं. ऐसा नहीं है कि वह पिछले हफ्ते या पिछले महीने चोट से वापस आए हैं. उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया और अब मई शुरू हो चुका है. उन्होंने इसी बीच एक आईसीसी इवेंट खेला है. उन्होंने बहुत सारे मुकाबले खेले हैं.'
आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'अगर शमी अभी भी अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं और इसका कुछ संबंध चोट से है, तो आगे क्या होगा. हम सभी इस बात पर जोर दे रहे थे कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह अकेले थे, शमी नहीं थे. अगर शमी होते तो चीजें काफी अलग होतीं. लेकिन सवाल यह है कि क्या शमी इंग्लैंड में होंगे.'
बूम बूम बुमराह की वापसी तय!
उधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम में वापसी तय मानी जा रही है. बुमराह को इस साल जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान बैक इंजरी हो गई थी. इसके चलते बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे. हालांकि उन्होंने फिट होकर जबरदस्त वापसी की है. बुमराह ने मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 7 मैचों में 11 विकेट झटके हैं.
भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर छूटा था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में हुआ, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से अपने नाम किया था.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल