scorecardresearch
 

Champions Trophy 2025: 'भीड़ कहां है...?', इस अंग्रेज ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, कराची स्टेडियम में हुई फजीहत

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. देखने वाली बात यह रही कि मैच के दौरान स्टेडियम पूरी तरह खाली देखा गया. इसको लेकर पाकिस्तान का जमकर मजाक बन रहा है.

Advertisement
X
कराची स्टेडियम में हुआ ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच.
कराची स्टेडियम में हुआ ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच.

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है. पहला मुकाबला बुधवार (19 फरवरी) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुआ. करीब 3 दशक बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. मगर इसके पहले ही मुकाबले में उसकी फजीहत हो गई.

Advertisement

दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का ओपनिंग मुकाबला बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. देखने वाली बात यह रही कि मैच के दौरान स्टेडियम पूरी तरह खाली देखा गया. इसको लेकर पाकिस्तान का जमकर मजाक बन रहा है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी पाकिस्तान का मजाक बनाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पहले तो तीन दशक बाद पाकिस्तान में हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी का जिक्र किया और इसे बड़ी बात बताई.

माइकल वॉन ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

मगर इसी के साथ अगली कुछ लाइनों में माइकल वॉन ने जो कहा, उसे पढ़कर पाकिस्तानी फैन्स और बोर्ड भी शर्मिंदा हो जाएगा. माइकल वॉन ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने स्थानीय लोगों को बताना भूल गया था कि आज मैच है और चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू हो गई है. उन्होंने पूछ लिया कि स्टेडियम में भीड़ कहां है?

Advertisement

माइकल वॉन ने लिखा, 'पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी हो रही है, ये देखकर अच्छा लग रहा है. 1996 के बाद यह पहला (पाकिस्तान में) बड़ा टूर्नामेंट है. क्या वो स्थानीय लोगों को बताना भूल गए कि यह (टूर्नामेंट) शुरू हो गया है... भीड़ कहां है?'

1996 के बाद पहली बार ICC टूर्नामेंट की मेजबानी 

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. क्योंकि वे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल  (ICC) के आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. 1996 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ICC के किसी आयोजन की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान ने पिछली बार भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. 

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी, जिसमें भारत और सेमीफाइनल के मैच दुबई में खेले जाएंगे. वहीं पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी और कराची बाकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. यह प्रमुख इवेंट 19 फरवरी से शुरू हुआ. इसका फाइनल 9 मार्च को होगा. फाइनल की वेन्यू भारत के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर भारत खिताब के निर्णायक मुकाबले के लिए क्वाल‍िफाई करने में सफल होता है तो यह दुबई में होगा, अन्यथा यह मेगा इवेंट पाकिस्तान में होगा. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Live TV

Advertisement
Advertisement