scorecardresearch
 

IND vs ENG: बेन स्टोक्स पर भड़का इंग्लैंड का ये पूर्व दिग्गज, गिल-यशस्वी की पारी देख फूटा गुस्सा

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने हेडिंग्ले, लीड्स में पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स के धूप वाले दिन पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. यह भारत के लिए एक अच्छा टॉस हारना साबित हुआ, क्योंकि टीम इंडिया के 3 बैटर्स ने सेंचुरी लगाई.

Advertisement
X
शुभमन गिल ने जड़ा शतक.
शुभमन गिल ने जड़ा शतक.

पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन ने हेडिंग्ले, लीड्स में पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स के धूप वाले दिन पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. यह भारत के लिए एक अच्छा टॉस हारना साबित हुआ, क्योंकि टीम इंडिया के 3 बैटर्स ने सेंचुरी लगाई. वॉन ने कहा कि जब हेडिंग्ले में मौसम सूखा और धूप वाला हो, तो पहले बल्लेबाजी करना जरूरी होता है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि फैसले उसी पल की परिस्थितियों के आधार पर लिए जाने चाहिए, न कि बीते अनुभवों पर.

माइकल वॉन ने उठाए सवाल 

वॉन ने कहा, मैं लीड्स का पुराना पारंपरिक सोच वाला व्यक्ति हूं. जब सूरज चमक रहा हो और मौसम सूखा हो, तो आप बल्लेबाजी करते हैं. मैं हैरान रह गया जब स्टोक्स ने कहा कि वह गेंदबाजी करेंगे. परंपराएं अब कोई मायने नहीं रखतीं. आपको उसी पल के हिसाब से फैसला करना होता है, ना कि सालों पहले जो हुआ उसके आधार पर.

वॉन ने कहा कि इंग्लैंड की ताकत उनकी बल्लेबाज़ी में है, जबकि गेंदबाज़ी विभाग अनुभवहीन है, क्योंकि जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड चोट से उबर रहे हैं और स्टुअर्ट ब्रॉड व जेम्स एंडरसन रिटायर हो चुके हैं. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर 9 टेस्ट में से 8 में पहले गेंदबाजी चुनी है, जिसमें से 6 बार उन्हें जीत मिली. हालांकि, वॉन का मानना है कि हर बार पुराने आंकड़ों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंत के सामने ड्रेस‍िंग रूम में झुके राहुल, गंभीर ने गले लगाया, गिल का भी ग्रैंड वेलकम

वॉन ने कहा कि आपको हर बार उसी पल के हिसाब से फैसला लेना होता है. और नहीं तो जो आपने पहले किया था, वह आज का निर्णय नहीं तय कर सकता. इंग्लैंड की टीम में फिलहाल बल्लेबाजी ही ताकत है और गेंदबाज़ी में अनुभव की कमी है. बेन ने शायद एक 'गट फीलिंग' के आधार पर फैसला किया और कभी-कभी वह काम भी करता है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शतक जड़कर बना दिया 'महारिकॉर्ड', धोनी-साहा को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्ष‍ित राणा.

Advertisement

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement