scorecardresearch
 

WTC Final में फ्लॉप रहे मार्नस लाबुशेन को मिला ऑस्ट्रेलियाई कोच का साथ, बोले- वो हमारे लिए...

लाबुशेन की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन ने उनकी पहली पारी की आलोचना की, खासकर उनके रक्षात्मक रवैये को लेकर. हालांकि, कोच मैकडॉनल्ड का मानना है कि टीम को बस उनका सही स्थान ढूंढना है ताकि वे फिर से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट सकें.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम.
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का समर्थन किया है. लॉर्ड्स में खेले गए इस अहम मुकाबले में लाबुशेन को ओपनर के रूप में भेजा गया, लेकिन वह सिर्फ 17 और 22 रन की पारियां ही खेल पाए.

लाबुशेन की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन ने उनकी पहली पारी की आलोचना की, खासकर उनके रक्षात्मक रवैये को लेकर. हालांकि, कोच मैकडॉनल्ड का मानना है कि टीम को बस उनका सही स्थान ढूंढना है ताकि वे फिर से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट सकें. उन्होंने कहा कि वह अभी भी टीम के भविष्य का अहम हिस्सा है. टेस्ट क्रिकेट में 46 की औसत वाला कोई भी बल्लेबाज अहम होता है, खासकर उस उम्र में. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और कुछ युवा खिलाड़ी भी टीम में आ रहे हैं. ऐसे में जिनके पास 60 टेस्ट का अनुभव है, वे बेहद मूल्यवान हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final: ऋषभ पंत ने मार्करम को दी बधाई, बोले- 'एडेन भाई, आपने...'

Advertisement

मैकडॉनल्ड ने यह भी स्वीकार किया कि लाबुशेन अपने प्रदर्शन से निराश होंगे और उन्हें बड़े स्कोर नहीं मिल पाए हैं. उन्होंने MCG में दो बार 70 रन बनाए थे. अगर वे दो शतक होते तो बात कुछ और होती. हमें भरोसा है कि वह वापसी करेंगे, और इसी वजह से हम उन्हें लगातार चुनते हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final: डिविलियर्स से लेकर क्रिकेट के 'भगवान' तक... साउथ अफ्रीका की जीत पर क्या बोले दिग्गज

कोच मैकडॉनल्ड ने यह भी स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम परफेक्ट नहीं है,  और इस बार वे जीत हासिल करने का तरीका नहीं ढूंढ पाए. उन्होंने कहा कि हम कोई परफेक्ट टीम नहीं हैं और पूरे सफर में ऐसा ही रहा है. हमने अलग-अलग तरीकों से जीत हासिल की है, लेकिन इस बार वो तरीका नहीं मिल पाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement