scorecardresearch
 

India Tour of England: केएल राहुल और शुभमन गिल ने बल्ले से दिखाया दम... इंट्रा-स्क्वॉड मैच के पहले दिन 'लॉर्ड' शार्दुल भी चमके

केएल राहुल और शुभमन गिल का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर है. केएल राहुल ने तो हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी.

Advertisement
X
Shubman Gill (Photo-BCCI)
Shubman Gill (Photo-BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ उसकी धरती पर 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी के तहत भारतीय खिलाड़ी चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वॉड मैच (आपस में मैच) खेल रहे हैं, जो बेकेनहैम के काउंटी ग्रांउड पर बंद दरवाजों में खेला जा रहा है.

इस इंट्रा-स्क्वॉड मैच के पहले दिन यानी 13 जून (शुक्रवार) को केएल राहुल और भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे. वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने विकेट्स चटकाए. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी.

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म में रहना टीम इंडिया के लिए बेहद अच्छी खबर है. केएल राहुल ने तो हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए के दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच में शतकीय पारी (116 रन) खेली थी.

शुभमन गिल बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहा हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उन्हें टेस्ट टीम की कप्तान बनाया गया था. हालांकि इंग्लैंड में शुभमन का टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने इंग्लैंड में 3 टेस्ट खेलकर 88 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 28 रन रहा.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. फिर अगला टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर 2 से 6 जुलाई तक आयोजित होगा. वहीं तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाना है. मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान 23 जुलाई से 27 जुलाई तक चौथे टेस्ट की मेजबानी करेगा. वहीं सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल में खेला जाएगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement