भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस दौरे से ठीक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. रोहित ने 7 मई (बुधवार) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी. रोहित के संन्यास का मतलब है कि भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए नया टेस्ट कप्तान चुनना होगा.
बुमराह रेस से बाहर... अब कप्तानी के लिए ये 2 दावेदार
भारतीय चयनकर्ता नए कप्तान के नाम पर चर्चा करने और टीम सेलेक्शन के लिए अगले सप्ताह बैठक कर सकते हैं. स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगला टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है. बूम बूम बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते हैं.
भारतीय चयनकर्ता उस खिलाड़ी को प्राथमिकता देने जा रहे हैं, जो सीरीज के पांचों मुकाबले खेल सके. शुभमन गिल या ऋषभ पंत को अब टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही इन्हीं दोनों में किसी एक को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई तक होने की उम्मीद है.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान सभी 5 टेस्ट मैच खेले थे. हालांकि सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट में बुमराह इंजर्ड हो गए थे. तब बुमराह की इंजरी की वजह ज्यादा वर्कलोड बताया गया था. बैक इंजरी के चलते बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं खेल पाए थे. हालांकि उन्होंने फिट होकर जबरदस्त वापसी की है. बुमराह ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए अब तक 7 मैच खेलकर 11 विकेट चटकाए हैं.
विराट कोहली भी ले सकते संन्यास
उधर, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. हालांकि बीसीसीआई नहीं चाहता है कि वो इस अहम दौरे का हिस्सा नहीं बने क्योंकि इंग्लैंड में भारतीय टीम को उनके अनुभव की जरूरत होगी. स्काई स्पोर्ट्स की ओर से संपर्क किए जाने पर बीसीसीआई की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई, लेकिन ये जरूर बताया गया कि कोहली ने उन्हें अपनी रिटायरमेंट की प्लानिंग के बारे में सूचित किया था.
WTC के तीसरे चक्र के फाइनल मुकाबले के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025)
20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले
2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम
10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स
23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर
31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल