MS Dhoni Retire Rumour, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज यानी 5 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेपॉक में मुकाबला खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिससे महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की अटकलें फिर तेज हो गई हैं. दरअसल, इस मुकाबले को देखने के लिए एमएस धोनी के माता-पिता स्टेडियम पहुंचे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पहली बार है जब आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी का कोई मैच देखने के लिए उनके माता-पिता स्टेडियम आए हों. ऐसे में धोनी के संन्यास की अटकलें भी तेज हो गई हैं. बता दें कि इस सीजन एमएस धोनी की धीमी बल्लेबाजी और उनके रोल को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. यहां तक की सीएसके के कोच ने भी धोनी की फिटनेस को लेकर कई दावे किए थे.
ऐसा रहा है अबतक धोनी का ये सीजन
इस सीजन सीएसके ने पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था. लेकिन इस मुकाबले में धोनी आखिर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 2 गेंद खेले लेकिन खाता नहीं खोल सके. दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए. लेकिन तीसरे मैच में राजस्थान के खिलाफ धोनी ने 11 गेंद में 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके रोल पर सवाल भी उठे.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 30 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 मुकाबले जीते. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को 11 मैचों में जीत हासिल हुई. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ था, जिसमें दिल्ली ने 20 रनों से जीत हासिल की थी.