scorecardresearch
 

IPL 2025: धर्मशाला में PBKS vs DC के रद्द हुए मैच का क्या होगा? नए शेड्यूल में खुल गया राज

8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिया था. तभी अचानक ब्लैकआउट हो गया और सुरक्षा कारणों से मैच रोक दिया गया. आसपास के क्षेत्रों में एयर रेड अलर्ट के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों को आपातकालीन रूप से स्टेडियम से बाहर निकाला गया, जिसके चलते मैच को अधूरा छोड़ना पड़ा.

Advertisement
X
पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम.
पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुष्टि की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अस्थायी रूप से निलंबित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 17 मई से दोबारा होगी. इस दौरान सबसे बड़ा सवाल यह था कि 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच धर्मशाला में खेला गया मैच, जो बीच में ही रोक दिया गया था, उसे फिर से खेला जाएगा या रद्द माना जाएगा. BCCI ने साफ कर दिया है कि यह मुकाबला पूरी तरह से दोबारा खेला जाएगा.

Advertisement

क्या हुआ था PBKS बनाम DC मैच में?

8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिया था. तभी अचानक ब्लैकआउट हो गया और सुरक्षा कारणों से मैच रोक दिया गया. आसपास के क्षेत्रों में एयर रेड अलर्ट के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों को आपातकालीन रूप से स्टेडियम से बाहर निकाला गया, जिसके चलते मैच को अधूरा छोड़ना पड़ा.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Revised Schedule: आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

IPL 2025 फिर से शुरू होने का अपडेट

इस घटना के बाद, BCCI ने सुरक्षा कारणों से आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था. अब दोनों देशों के बीच सीज़फायर समझौते के बाद BCCI ने IPL 2025 को 17 मई से फिर से शुरू करने की घोषणा की है. लीग अब बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, मुंबई और अहमदाबाद जैसे छह शहरों में खेली जाएगी और फाइनल 3 जून को होगा. टूर्नामेंट की बहाली का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Advertisement

पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला अब जयपुर में

PBKS और DC के बीच रद्द हुए मुकाबले को अब 24 मई को जयपुर में दोबारा खेला जाएगा. यह मैच वहीं से दोबारा शुरू नहीं होगा जहां रोका गया था, बल्कि पूरी तरह से नई शुरुआत से खेला जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि मैच रद्द होने के बाद भी दोनों टीमों को कोई अंक नहीं दिए गए, जबकि आमतौर पर ‘नो रिज़ल्ट’ होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलता है. लेकिन चूंकि यह मैच अब दोबारा खेला जाएगा, इसलिए अंक तालिका में कोई बदलाव नहीं हुआ.

बता दें कि टाटा आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने की घोषणा हो गई है. 17 मई 2025 से शुरू होकर 3 जून 2025 को फाइनल तक 6 स्थानों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे. संशोधित कार्यक्रम में दो डबल-हेडर शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से IPL को सस्पेंड किया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement