इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन मेज़बान शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना ही मुकाबला रद्द कर दिया गया. जिसके चलते दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला क्योंकि मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
इस परिणाम के बाद RCB 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की संभावनाओं को मज़बूती मिली. वहीं, दूसरी ओर, इस वॉशआउट के साथ KKR का सफर खत्म हो गया. 12 अंकों के साथ अब वे आधिकारिक रूप से प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर, आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर
KKR आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली चौथी टीम बनी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. KKR अब इस सूची में चौथी टीम बन गई है.
लेकिन क्या आरसीबी की जगह पक्की है?
हालांकि RCB 17 अंकों पर पहुंच गई है, लेकिन उनका टॉप-4 में स्थान अब भी पक्का नहीं हुआ है. आने वाले मुकाबलों के नतीजे उनके प्लेऑफ में प्रवेश को तय करेंगे. RCB की नजर अब 18 मई को खेले जाने वाले डबल हेडर (दो मुकाबलों) पर टिकी होगी, जहां राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से होगा. यदि PBKS या DC में से कोई भी टीम अपना मुकाबला हारती है, तो RCB प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी.
रजत पाटीदार की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार के नेतृत्व में इस सीजन में RCB का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है और वे चाहेंगे कि बाकी मैचों के नतीजे उनके पक्ष में आएं, जिससे उनका प्लेऑफ स्थान सुनिश्चित हो सके. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़े तनाव के कारण आईपीएल 2025 को 10 दिनों के लिए रोका गया था.