इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का खराब प्रदर्शन जारी है. राजस्थान रॉयल्स को अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार रही और उसके आठ मैचों से सिर्फ 4 अंक हैं.
RR ने जीता हुआ मैच गंवाया
मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के चलते वह पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी. आवेश खान ने 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट करके मैच का रुख लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में मोड़ा.
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन इंजरी के चलते इस मुकाबले में नहीं खेले थे. ऐसे में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली. हालांकि टीम की किस्मत रियान भी नहीं बदल सके. लखनऊ के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद रियान का दर्द छलक पड़ा. रियान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम ने क्या गलत किया. रियान ने हार के लिए खुद को दोषी माना.
रियान पराग ने मैच के बाद कहा, 'भावनाओं को व्यक्त करना वाकई मुश्किल है. पता नहीं हमने क्या गलत किया. हम 18वें या 19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे. मुझे नहीं पता. मैं खुद को दोषी मानता हूं. हमें 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था. हमें एकजुट होकर खेलना होगा.'
'आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण रहा...'
रियान पराग ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आखिरी ओवर उनकी टीम के लिए अच्छा नहीं रहा, जिसमें 27 रन बने. रियान ने कहा, 'आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था. मुझे लगा कि हम उन्हें 165-170 पर रोक सकते थे. हमने 20 रन अधिक दे दिए, लेकिन हमें टारगेट को हासिल करना चाहिए था.'
मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे. एडेन मार्करम ने 45 गेंदों में तीन छक्कों और पांच चौकों से 66 रनों का योगदान दिया. वहीं आयुष बदोनी ने भी पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 34 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. मार्करम और बदोनी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की. पारी के आखिरी ओवर में अब्दुल समद ने संदीप शर्मा की धुनाई की और चार छक्के समेत 27 रन बटोरे. ये ओवर भी मैच के नतीजे के लिहाज से अहम रहा.