Punjab Kings (PBKS) vs Delhi Capitals(DC): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-66 में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पंजाब ने दिल्ली के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा था. कप्तान अय्यर और स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाजी की थी. लेकिन इसके जवाब में उतरी दिल्ली ने करुण नायर की शानदार बल्लेबाजी और समीर रिजवी की तूफानी फिफ्टी के दम पर ये टोटल चेज कर लिया.
दिल्ली का ये आईपीएल के इस सीजन का आखिरी मैच था, जिसमें दिल्ली ने जीत हासिल की. दिल्ली के 14 मैच में 15 अंक हो गए हैं. लेकिन उसका सफर खत्म हो गया है. दिल्ली इस सीजन के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी. हालांकि, पंजाब की टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है. 13 मैच में उसके अभी 17 अंक हैं. पंजाब के पास आज टेबल टॉपर बनने का मौका था. लेकिन वो पिछड़ गई.
ऐसी रही पंजाब की पारी
207 रनों के जवाब में उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद शानदार रही. केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस ने आतिशी शुरुआत की. लेकिन छठे ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा जब केएल राहुल का विकेट गिर गया. केएल राहुल के बल्ले से 35 रन आए. इसके बाद सातवें ओवर में फाफ का भी विकेट गिर गया. फाफ के बल्ले से 23 रन आए. वहीं, अटल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 22 रन बनाए लेकिन 11वें ओवर में उनका विकेट गिर गया. लेकिन इसके बाद समीर रिजवी और करुण नायर के बीच अच्छी साझेदारी हुई. लेकिन 15वें ओवर में करुण नायर का विकेट गिर गया. करुण के बल्ले से 44 रन आए. लेकिन समीर रिजवी एक छोर पर टिके रहे. वहीं, स्टब्स ने उनका बखूबी साथ निभाया. आखिरी दो ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे. इसी बीच, समीर रिजवी ने आईपीएल की अपनी पहली फिफ्टी लगाई. केवल 22 गेंदों में उन्होंने पचासा जड़ा. आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए केवल 8 रन चाहिए थे. आखिरकार दिल्ली ने 6 विकेट से ये मैच जीत लिया.
ऐसी रही पंजाब की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन ने पारी का आगाज किया था. लेकिन दूसरे ही ओवर में प्रियांश आर्य ने अपना विकेट गंवा दिया. प्रियांश के बल्ले से केवल 6 रन ही निकले. लेकिन इसके बाद जोस इंग्लिश और प्रभसिमरन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. 5 ओवर में ही पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंच गया. लेकिन छठे ही ओवर में पंजाब को दूसरा झटका लगा जब इंग्लिश 35 रन बनाकर आउट हो गए. विप्रज ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इसके बाद 8वें ओवर में प्रभसिमरन भी अपना विकेट गंवा बैठे. प्रभसिमरन के बल्ले से 28 रन निकले. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और नेहाल वढ़ेरा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. 11वें ओवर में पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंच गया. लेकिन 13वें ओवर में पंजाब को चौथा झटका लगा जब नेहाल 16 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 16वें ओवर में शशांक आउट हो गए. लेकिन एक छोर पर श्रेयस अय्यर टिके रहे. अय्यर ने 17वें ओवर में फिफ्टी लगाई. लेकिन इसके बाद आउट हो गए. लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी पारी खेली जिसके दम पर पंजाब ने दिल्ली के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा है.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिज़वी, ट्रिस्टन स्टब्स (डब्ल्यू), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह.
देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अबतक 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 और दिल्ली कैपिटल्स ने 17 मैचों में जीत हासिल की. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा.
पंजाब vs दिल्ली H2H
कुल IPL मैच: 35
पंजाब ने जीते: 17
दिल्ली ने जीते: 17
बेनतीजा: 1