आईपीएल-2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत अच्छी नहीं है. खराब फॉर्म से जूझ रही चेन्नई की टीम को 8 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को उसे 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में फिलहाल सबसे निचले स्थान पर है.
टीम के खराब प्रदर्शन से फ्लेमिंग हुए निराश
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम इस साल के आईपीएल में अपनी स्थिति को लेकर यथार्थवादी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि 5 बार की चैम्पियन अगले साल के लिए खिलाड़ियों को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. मुंबई ने रोहित शर्मा (नाबाद 76) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 68) के अर्धशतकों की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया.
फ्लेमिंग ने कहा, ‘जब आप अपने स्तर से नीचे खेल रहे हों तो प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उत्साहित होना मुश्किल होता है, लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए.’
फ्लेमिंग ने कहा कि चेन्नई का थिंक-टैंक अपनी किस्मत बदलने के लिए अतीत के ऐसे अनुभवों से सीख लेगा. फ्लेमिंग के मन में 2023 में उनकी टीम द्वारा किए गए बदलाव होंगे, जब उन्होंने 2022 में नौवें स्थान पर रहने के बाद खिताब जीता था.
उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट के दौरान कुछ भी बर्बाद नहीं जाएगा. हम उन टूर्नामेंटों पर नजर डालेंगे जिनके परिणाम हमारे अनुकूल नहीं रहे, लेकिन हमने उनको टूर्नामेंट के आखिर में जो काम किए उस पर फिर से अमल करने से वह हमें अगले साल जीत के लिए तैयार करेगा.’
'आखिर तक प्रतियोगिता में बने रहना चाहते'
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘अभी हम जिस स्थिति में हैं उसको लेकर यथार्थवादी हैं, लेकिन अगले साल के लिए खिलाड़ियों, अगले साल के लिए संयोजन की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और हम इसे एक अवसर के रूप में देखेंगे.’
फ्लेमिंग ने आगे कहा, ‘यह कोई बड़ा अवसर नहीं है क्योंकि हम आखिर तक प्रतियोगिता में बने रहना चाहते हैं, लेकिन अगर ऐसा होता है कि हमारे (प्लेऑफ में) पहुंचने की कोई संभावना नहीं है, तो हम निश्चित रूप से इसका अधिक से अधिक फायदा उठाएंगे.’