scorecardresearch
 

CSK vs RR: राजस्थान ने जीत के साथ ली विदाई, सीएसके को 6 विकेट से हराया, वैभव ने धोनी के हर पैंतरे पर फेरा पानी

Chennai Super Kings (CSK) vs Rajasthan Royals (RR): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया. ये राजस्थान का इस सीजन का आखिरी मैच था. वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में भी फिफ्टी जड़ी.

Advertisement
X
राजस्थान ने इस सीजन के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीता मैच.
राजस्थान ने इस सीजन के आखिरी मैच में 6 विकेट से जीता मैच.

Chennai Super Kings (CSK) vs Rajasthan Royals (RR): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 62वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत हासिल कर इस सीजन की विदाई की. ये राजस्थान का इस सीजन का आखिरी मैच था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 18वें ओवर में ही ये मैच जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की आतिशी पारी खेली.

Advertisement


ऐसी रही राजस्थान की पारी

188 रनों के जवाब में उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद दमदार रही. यशस्वी जायसवाल और वैभव ने आतिशी अंदाज में शुरुआत की. लेकिन चौथे ही ओवर में यशस्वी का विकेट गिर गया. यशस्वी ने 19 गेंद में 36 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े. अंशुल कंबोज ने उनका विकेट झटका. लेकिन इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और संजू सैमसन ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 95 के पार पहुंच गया. इस मैच में भी वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला. वैभव ने 27 गेंद में फिफ्टी जड़ दी. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े. लेकिन 13वें ओवर में पहले संजू कि विकेट गिर गया. संजू ने 41 रन बनाए. वहीं, वैभव भी अगले ही ओवर में आउट हो गए. वैभव ने 57 रन बनाए. लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की और 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई. राजस्थान 9वें पायदान पर है वहीं, चेन्नई सबसे आखिरी पायदान पर है. हालांकि, राजस्थान का सफर अब खत्म हो गया है, जबकि चेन्नई का अभी एक मैच बाकी है.

Advertisement

ऐसी रही चेन्नई की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में कॉन्वे को युद्धवीर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने उर्विल पटेल को भी अपना शिकार बना लिया. लेकिन इसके बाद आयुष म्हात्रे ने खतरनाक अंदाज में बैटिंग की. म्हात्रे ने 20 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. लेकिन छठे ओवर में उनका विकेट गिर गया. इसके बाद अगले ही ओवर में अश्विन भी चलते बने. अश्विन ने 13 रन बनाए. इसके बाद रविंद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन जडेजा भी युद्धवीर का शिकार हो गए. जडेजा ने केवल एक रन बनाए. इसके बाद ब्रेविस और शिवम दुबे ने पारी को संभालने की कोशिश की. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 103-5 था. दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी 14वें ओवर में टूटी जब ब्रेविस 42 रन बनाकर मधवाल का शिकार बने. इसके बाद धोनी और शिवम दुबे में अच्छी साझेदारी हुई. इसी बीच धोनी ने 350 टी20 छक्के भी पूरे किए. दुबे का विकेट 20वें ओवर में गिरा. दुबे ने 39 रन बनाए. जबकि धोनी ने 16 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी आखिरी ओवर में आउट हो गए. इसकी बदौलत चेन्नई ने राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य दिया है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.

 

जानें किसका पलड़ा है भारी

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान के बीच अबतक 31 मैच खेले गए हैं. इनमें से 16 मैच सीएसके ने जीते हैं, जबकि 15 मैच में राजस्थान को जीत मिली है. 

कुल मैच- 31
सीएसके ने जीते-16
राजस्थान ने जीते-15

Live TV

Advertisement
Advertisement