भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट से हराकर छह मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली. दो मैच बारिश में धुल जाने के बाद सीरीज पांच की बजाय छह मैचों की कर दी गई.
And that is how you finish in style. 3-0 lead in the series for #TeamIndia. Well done @ImHarmanpreet 😎👏👏 #INDvSA pic.twitter.com/zDijTlp2yH
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 3, 2019
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दो और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने तीन विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीकी टीम आठ विकेट पर 98 रन ही बना सकी.
लेग स्पिनर पूनम यादव और पेसर शिखा पांडे ने एक-एक विकेट निकाला. हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से एक झटका दिया. भारतीय टीम ने 17.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. उन्होंने दीप्ति के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. हरमनप्रीत प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
Another win for India!
Harmanpreet Kaur guides her side in their chase of 99 with a 32-ball 34 to seal a five-wicket victory.
SCORECARD ⬇️ https://t.co/Qmr77NB39u pic.twitter.com/5mtdYPzbdk
— ICC (@ICC) October 3, 2019
भारत ने पहला मैच 11 रनों से जीता था, इसके बाद दो मैच बारिश में धुले, जबकि टीम इंडिया ने चौथा मैच 51 रनों से जीता. और अब पांचवें मैच में भारतीय टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी. दोनों टीमों के बीच छठा और अंतिम टी-20 मैच इसी मैदान पर 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.