टीम इंडिया की सफलता में खिलाड़ियों की फिटनेस का अहम रोल है. रविवार को विराट ब्रिगेड साल का पहला मैच खेलेगी. गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में उसका सामना श्रीलंका से होगा. मैच से पहले ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल ने मुक्केबाजी कर अपनी फिटनेस को परखा. टी-20 मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
During After Workout Vs Workout pic.twitter.com/OSaoxPu3YG
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 4, 2020
ऋषभ पंत ने बॉक्सिंग सेशन के वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं. पहले वीडियो में वह ट्रेनर के साथ ग्लव्स पहनकर मुक्के जड़ते नजर आ रहे हैं. जबकि हद तो हो गई, जब पंत ने ट्रेनर की ही पिटाई करवा दी.
दरअसल, दूसरे वीडियो में कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल प्रैक्टिस करते नजर आते हैं. लेकिन इसके बाद जो भी हुआ उसे देख सभी हैरान रह जाते हैं. ऋषभ पंत पीछे से आकर ट्रेनर को पकड़ लेते हैं और चहल से पंच बरसाने के लिए कहते हैं. इसके बाद चहल नहीं रुकते और ट्रेनर पर मुक्के जड़ने लगते हैं. इन तीनों की मस्ती सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
भारत और श्रीलंका के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. इस सीरीज में सभी का ध्यान भारत के दो दिग्गजों- शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर रहेगा, जो चोटों के बाद वापसी कर रहे हैं.