scorecardresearch
 

Women's World Cup: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर होगी टक्कर... जानें कब और कहां होगा मुकाबला

भारतीय महिला टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भी सामना करना है. अब पाकिस्तान संग भारत के मुकाबले की तारीख भी रिवील हो गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी.

Advertisement
X
Jemimah Rodrigues and Nida Dar (Photo-Getty Images)
Jemimah Rodrigues and Nida Dar (Photo-Getty Images)

ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है. उद्घाटन मुकाबला मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का भी सामना करना है. अब पाकिस्तान संग भारत के मुकाबले की तारीख भी रिवील हो गई है.

इस मैदान पर होगी दोनों के बीच टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में होगी. आईसीसी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के बीच हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेलेगी.

2025 के ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भी हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था और भारतीय पुरुष टीम ने अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेले थे. पाकिस्तानी टीम आगामी वूमेन्स वनडे वर्ल्ड कप में भारत के अलावा बांग्लादेश (2 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), साउथ अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) से भी कोलंबो में भिड़ेगी.

harmanpreet
हरमनप्रीत कौर, फोटो: (Getty Images)

इस विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के मुकाबले पर भी नजरें रहने वाली हैं. यह मुकाबला 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जाना है. डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलेगी. फिर वह 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान और 22 अक्टूबर को इंदौर में इंग्लैंड का सामना करेगी.

Advertisement

जबकि बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 2 अक्टूबर को होना है. बांग्लदेश के तीन मैच विशाखापत्तनम में भी होंगे. साथ ही वह 20 अक्टूबर को श्रीलंका से कोलंबो में खेलेगी. उधर, साउथ अफ्रीका 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से इंदौर में भिड़ेगा.

इस टूर्नामेंट में होंगे कुल 31 मुकाबले

बता दें कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं. ये मुकाबले पांच वेन्यूज बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और कोलंबो में होंगे. पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर) में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा. फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा.

भारत 2013 के बाद पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. 2022 के संस्करण की तरह इस बार भी 8 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ राउंड-रॉबिन फॉर्मेट के तहत खेलेंगी. इसके बाद अंकतालिका में टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और मेजबान भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई किया है. वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के जरिए यहां तक पहुंचा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement