scorecardresearch
 

Joe Root vs Jasprit Bumrah: टीम इंड‍िया के सामने शेर, जसप्रीत बुमराह के सामने हर बार ढेर... जो रूट की इस कमजोरी की वजह क्या है?

Joe Root vs Jasprit Bumrah in Tests: इंग्लैंड टीम के सबसे शात‍िर बल्लेबाज जो रूट लीड्स टेस्ट की पहली पारी में आउट हो चुके हैं. उनको बुमराह ने आउट किया. बुमराह और रूट की टेस्ट मैच में जंग काफी रोमांचक रही है.

Advertisement
X
बुमराह जो रूट को आउट कर टीम के साथ‍ियों के साथ जश्न मनाते हुए (AP Photol)
बुमराह जो रूट को आउट कर टीम के साथ‍ियों के साथ जश्न मनाते हुए (AP Photol)

Joe Root vs Jasprit Bumrah: टीम इंड‍िया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंग्रेज बल्लेबाज जो रूट के पीछे पड़ गए हैं, उन्होंने एक बार फ‍िर इस स्टार बल्लेबाज को आउट किया. लीड्स टेस्ट में बुमराह भारत की ओर से अकेले ऐसे गेंदबाज रहे ज‍िन्होंने मैच के दूसरे दिन (21 जून) को इंग्लैंड को परेशान किया. वहीं एक द‍िलचस्प बात यह भी है कि बुमराह टेस्ट क्रिकेट में रूट पर भारी रहे हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में अब तक बुमराह और रूट का आमना-सामना 25 बार हो चुका है. बुमराह ने इस दौरान उनको कुल 570 गेंदें फेंकी हैं. इन पर रूट ने 290 रन बनाए हैं. वहीं बुमराह ने 10 बार आउट उनको आउट किया है. बुमराह के सामने रूट का बल्लेबाजी एवरेज औसत 29.00 का है. कुल मिलाकर बुमराह के सामने जो रूट का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. लीड्स में भी बुमराह के सामने जो रूट ब्लैंक हो गए. 

जो रूट ने अब तक 154 टेस्ट मैचों की 262 पार‍ियों में 13034 रन 50.71 के एवरेज से बनाए हैं. वह इस समय टेस्ट क्रिकेट के ऐसे बल्लेबाजों में शामिल हैं, ज‍िन्हें लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वो आने वाले समय में सच‍िन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रनों को तोड़ देंगे.

Advertisement

वहीं भारत के ख‍िलाफ उन्होंने 31 मैचों की 56 पार‍ियों में अब तक 2874   रन 57.48 के एवरेज से बननाए हैं. यानी साफ है कि  रूट का जो एवरेज ओवरऑल और भारत के ख‍िलाफ रहा है. वो चीज बुमराह के सामने नहीं दिखती है.  

कमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर ने भी बताया कि जो एक्शन बुमराह का है, वह दुन‍िया में थोड़ा अलग है. इस कारण उनको समझना मुश्क‍िल रहता है. वहीं गेंद फेंकते हुए उनकी हेड पोजीशन भी स्थ‍िर रहती है, जो उनकी सफलता की एक वजह है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लीड्स टेस्ट का रव‍िवार (22 जून) को तीसरा दिन रहेगा. यह मुकाबला कहीं भी जा सकता है, टीम इंड‍िया के 471 रनों के जवाब के बाद इंग्लैंड टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए है, यह सभी विकेट बुमराह ने लिए लिए हैं. ऐसे में रव‍िवार को भारतीय टीम के बाकी गेंदबाजों को थोड़ा दम लगाना होगा. 

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

 टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

Advertisement

भारत vs इंग्लैंड H2H (टेस्ट क्रिकेट)
कुल टेस्ट: 136
भारत जीता: 35
इंग्लैंड जीता: 51
ड्रॉ: 50 

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22 

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69
भारत जीता: 26
इंग्लैंड जीता:15
ड्रॉ: 28

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)


केवल 3 बार इंग्लैंड में जीता है भारत टेस्ट सीरीज 

भारतीय टीम 18 सालों से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. भारत को इंग्लैंड में आख‍िरी टेस्ट सीरीज जीत 2007 में राहुल द्रव‍िड़ की कप्तानी में मिली. 2007 के बाद दो बार 2011 और 2014 में एमएस धोनी के अंडर में भारतीय टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2018 और 2022 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंड‍िया ने इंग्लैंड का दौरा किया. 2018 में टीम इंडिया को हार मिली, वहीं 2022 के टूर पर भारतीय टीम ने सीरीज को बराबर कराया. 

राहुल द्रविड़ के अलावा कपिल देव और अजीत वाडेकर के नेतृत्व में ही भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत पाई. कप‍िल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1986 में इंग्लिश धरती पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. वहीं अजीत वाडेकर के नेतृत्व में 1971 में भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाया था. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement