scorecardresearch
 

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने एक हाथ से छक्का जड़कर पूरा किया शतक... फिर रिपीट किया IPL वाला 'बैकफ्लिप' सेलिब्रेशन, VIDEO

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में शतक जड़ने के बाद गुलाटी मारकर जश्न मनाया. ऐसा सेलिब्रेशन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शतक मारने के बाद भी किया था.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Photo-Getty Images)
Rishabh Pant (Photo-Getty Images)

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में गदर काटा है. मैच के पहले दिन यानी 20 जून को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा. वहीं दूसरे दिन (21 जून) विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी सेंचुरी पूरी कर ली. पंत ने 178 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे.

छक्का जड़कर शतक और फिर 'बैकफ्लिप' सेलिब्रेशन

ऋषभ पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का जड़कर 146 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए. पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां शतक रहा. पंत का इंग्लैंड में ये तीसरा और कुल मिलाकर इस टीम के खिलाफ चौथा टेस्ट शतक रहा. पंत  विदेशी जमीन पर 5 और अपने घर में 2 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. पंत ने शतक जड़ने के बाद गुलाटी मारकर जश्न मनाया. ऐसा सेलिब्रेशन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में शतक मारने के बाद भी किया था.

देखा जाए तो ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया. धोनी ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में छह शतक जड़े थे. ऋद्धिमान साहा 3 शतकों के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारतीय विकेटकीपर)
7 ऋषभ पंत
6 एमएस धोनी
3 ऋद्धिमान साहा

ऋषभ पंत के टेस्ट शतकों की सूची
114 बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2018
159* बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2019
101 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
146 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2022
100* बनाम साउथ अफ्रीका, केपटाउन 2022
109 बनाम बांग्लादेश, चेन्नई 2024
134 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2025

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement