scorecardresearch
 

ENG vs IND 1st Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया के नाम रहा तीसरा दिन, 465 पर इंग्लैंड की पहली पारी रोकी, दो विकेट खोकर बनाई 96 रनों की लीड

England Vs India Day 3 Leeds Test 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 465 के स्कोर पर रोक दिया और 6 रन की लीड ले ली. इसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए. भारत के पास अभी 96 रनों की लीड है.

Advertisement
X
केएल राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी.
केएल राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी.

India vs England Day 3 Leeds Test 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारत के नाम रहा. पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 465 के स्कोर पर रोक दिया और 6 रन की लीड ले ली. इसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए. भारत के पास अभी 96 रनों की लीड है. केएल राहुल 47 और शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 4 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो चुके हैं.

बता दें कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वों जायसवाल के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 465 के स्कोर पर सिमट गई.

भारत की दूसरी पारी अबतक

पहली पारी में 6 रन की लीड के बाद केएल राहुल और यशस्वी की जोड़ी मैदान में पहुंची. लेकिन टीम इंडिया की दूसरी इनिंग की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 16 के स्कोर पर ही भारत को पहला झटका लगा जब यशस्वी 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद साई सुदर्शन और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी हुई, दोनों ने 65 से ज्यादा रन जोड़े. लेकिन साई सुदर्शन 30 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 96 रनों की लीड ले रखी थी.

Advertisement

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (465/10, 100.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच करुण नायर, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 4
बेन डकेट बोल्ड जसप्रीत बुमराह 62
ओली पोप कैच ऋषभ पंत, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 106
बेन स्टोक्स कैच ऋषभ पंत, बोल्ड मोहम्मद सिराज 20
जो रूट कैच करुण नायर, बोल्ड जसप्रीत बुमराह 28
जेमी स्मिथ कैच साई सुदर्शन, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 40
हैरी ब्रूक कैच शार्दुल ठाकुर, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 99
क्रिस वोक्स बोल्ड जसप्रीत बुमराह 38
ब्रायडन कार्स बोल्ड मोहम्मद सिराज 22
जोस टंग बोल्ड जसप्रीत बुमराह 11

विकेट पतन: 4-1 (जैक क्राउली, 0.6 ओवर), 126-2 (बेन डकेट, 28.3 ओवर), 206-3 (जो रूट, 46.3 ओवर), 225-4 (ओली पोप, 51.1 ओवर), 276-5, (बेन स्टोक्स, 64.5 ओवर), 349-6 (जेमी स्मिथ, 79.3 ओवर), 398-7 (हैरी ब्रूक, 87.3 ओवर), 453-8 (ब्रायडन कार्स, 94.5 ओवर), 460-9 (क्रिस वोक्स, 98.5 ओवर), 465-10 (जोश टंग, 100.4 ओवर)

ऐसी रही भारतीय टीम की पहली पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 19 चौके और एक सिक्स की मदद से 227 बॉल पर 147 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 178 गेंदों पर 134 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी इनिंग्स में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 16 चौके और एक छक्के की मदद से 159 बॉल पर 101 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जोश टंग ने चार-चार विकेट झटके.

Advertisement

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (471/10, 113 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल बोल्ड बेन स्टोक्स 101
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड ब्रायडन कार्स 42
बी साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 0
शुभमन गिल कैच टंग, बोल्ड बासिर 147
ऋषभ पंत LBW जोश टंग 134
करुण नायर कैच पोप, बोल्ड स्टोक्स 0
रवींद्र जडेजा बोल्ड टंग 11
शार्दुल ठाकुर कैच स्मिथ, बोल्ड स्टोक्स 1
प्रसिद्ध कृष्णा बोल्ड, जोस टंग 1
बुमराह बोल्ड जोस टंग 0

विकेट पतन: 91-1 (केएल राहुल, 24.5 ओवर), 92-2 (साई सुदर्शन, 25.4 ओवर), 221-3 (यशस्वी जायसवाल, 52.3 ओवर), 430-4 (शुभमन गिल, 101.5 ओवर), 447-5 (करुण नायर, 104.6 ओवर), 453-6 (ऋषभ पंत, 107.2 ओवर), 454-7 (शार्दुल ठाकुर, 108.4 ओवर), 458-8 (जसप्रीत बुमराह, 110.3 ओवर), 469-9 (रवींद्र जडेजा, 112.1 ओवर), 471-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 112.6 ओवर).

टीम इंडिया की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

भारत vs इंग्लैंड H2H
कुल टेस्ट: 136
भारत जीता: 35
इंग्लैंड जीता: 51
ड्रॉ: 50 

भारत-इंग्लैंड के बीच H2H (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22 

Advertisement

भारत-इंग्लैंड के बीच H2H (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69
भारत जीता: 26
इंग्लैंड जीता:15
ड्रॉ: 28

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement