scorecardresearch
 

India U19 squad for England: इंग्लैंड दौरे के ल‍िए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह, देखें फुल स्क्वॉड

India U19 squad for Tour of England announced: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया गया है. जहां आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है. वहीं वैभव सूर्यवंशी भी इस टीम में शाम‍िल क‍िए गए हैं.

Advertisement
X
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत U19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत U19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

India U19 squad for Tour of England announced: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान हो गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 24 जून से 23 जुलाई तक एक वॉर्म-अप, पांच वनडे और दो मल्टी-डे मैच खेलेगी. इस दौरे के ल‍िए 17 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कमान दी गई है. वहीं 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है. वैभव और आयुष दोनों ने ही आईपीएल में धूम मचाकर रख दी है. 

Advertisement

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सच‍िव देवजीत सैकिया ने बताया कि इस टीम की उपकप्तानी अभिज्ञान कुंडू को दी गई है, वो विकेटकीपर भी हैं .वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम में हरवंश सिंह रहेंगे. इसके अलावा स्टैंडबाय ख‍िलाड़‍ियों की ल‍िस्ट भी BCCI की ओर से जारी की गई है. जहां अलंकृत रापोल एक और विकेटकीपर के तौर पर चयन‍ित किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: 14 के वैभव सूर्यवंशी, 17 के आयुष म्हात्रे... IPL में मचाई तबाही, क्या टीम इंडिया को मिले भव‍िष्य के ओपनर?

आयुष और वैभव ने आईपीएल में काटा गदर 

ध्यान रहे आयुष और वैभव दोनों का ही IPL 2025 में बल्ला गरजा है. आयुष ने आईपीएल 2025 के  6 मैचों में 206 रन बनाए. जहां उनका एवरेज 34.33 का है और स्ट्राइक रेट 187.27 का है. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 का दर्ज किया गया था. 

Advertisement

दोनों के बीच एक और तगड़ा कनेक्शन भी है. दरअसल, दोनों अंडर 19 क्रिकेट में भी भारतीय क्रिकेट टीम के ल‍िए खेल चुके हैं. वहीं प‍िछले साल जब भारतीय क्रिकेट टीम एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल अंडर 19 एश‍िया कप (Asian Cricket Council Under-19s Asia Cup) में खेलने के ल‍िए उतरी थी तो दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों ने ओपन‍िंग की थी. 

सूर्यवंशी ने पिछले साल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले युवा टेस्ट में शतक बनाया था. दूसरी ओर 17 साल के म्हात्रे ने 9 प्रथम श्रेणी मैच और 7 लिस्ट-ए मैच खेले हैं. सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली थी जो कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गए थे.

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को म्हात्रे की जगह उपकप्तान बनाया गया है. एक और दिलचस्प चयन केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान का है, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.

एनान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ दो युवा टेस्ट में 16 विकेट लिए और उस सीरीज में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.पंजाब के ऑफ स्पिनर अनमोलजीत सिंह को भी टीम में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें:  हर पांचवीं गेंद पर छक्का, 200+ का स्ट्राइक रेट... वैभव सूर्यवंशी ने 7 मैचों में वो कर दिखाया, जो कई सूरमा ना कर सके

Advertisement

भारत की इंग्लैंड दौरे के ल‍िए अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

भारतीय अंडर 19 टीम का इंग्लैंड में शेड्यूल 
24 जून: वॉर्म-अप मैच – लोबोरो यूनिवर्सिटी
27 जून: पहला वनडे – होव
30 जून: दूसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
2 जुलाई: तीसरा वनडे – नॉर्थेम्पटन
5 जुलाई: चौथा वनडे – वॉर्सेस्टर
7 जुलाई: पांचवां वनडे – वॉर्सेस्टर
12-15 जुलाई: पहला मल्टी-डे मैच – बेकेनहैम
20-23 जुलाई: दूसरा मल्टी-डे मैच – चेम्सफोर्ड
 

Live TV

Advertisement
Advertisement