India vs New Zealand Playing-11: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. पहला मैच आज (25 नवंबर) ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में कीवी टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से हराया है.
अब भारतीय टीम को शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलना है. पंड्या की सफलता के बाद अब धवन भी वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे. इसके लिए धवन अपनी मजबूत प्लेइंग-11 उतारना चाहेंगे.
धवन की कप्तानी में संजू-उमरान को मौका मिल सकता है
पंड्या ने टी20 सीरीज में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका नहीं दिया था. मगर फैन्स को उम्मीद है कि पहले वनडे में धवन अपनी प्लेइंग-11 में इन दोनों को मौका दे सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना बेहद की कम लग रही है. इसका कारण है कि टीम मैनेजमेंट और कोच वीवीएस लक्ष्मण तो वही हैं, तो टी20 सीरीज में थे. उनके प्लान में शायद कंडिशन के लिहाज से संजू-उमरान नहीं हैं.
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में खराब रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की जमीन पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से सिर्फ दो में ही उसे जीत मिली है. जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी. यदि मैचों की बात भी करें, तो भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 25 में उसे हार मिली है.
Not long to go for the first #NZvIND ODI 👌👌#TeamIndia pic.twitter.com/MRyPfkXsMw
— BCCI (@BCCI) November 24, 2022
न्यूजीलैंड में टीम इंडिया का वनडे सीरीज में रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 9
भारत जीता: 2
न्यूजीलैंड जीता: 5
ड्रॉ: 2
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज: 15
भारत जीता: 8
न्यूजीलैंड जीता: 5
ड्रॉ: 2
पहले वनडे के लिए भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमस (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन.
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर और उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.