भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का ये पहला मुकाबला होने जा रहा है. रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन को सबसे बड़े फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. शुभमन भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं.
कप्तानी मिलने पर क्या बोले शुभमन गिल?
भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने पर शुभमन गिल इमोशनल नजर आए हैं. शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हां, यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है. अपने देश की कप्तानी करना, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में... ऐसा मौका बहुत कम लोगों को मिलता है. मैं इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हूं.'
शुभमन गिल ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से इंग्लैंड में खेलने के उनके एक्सपीरियंस के बारे में बात की थी. 25 साल के शुभमन लीड्स टेस्ट में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में ज्यादातकर समय नंबर-4 पर ही बैटिंग की थी.
शुभमन गिल कहते हैं, 'मैं आईपीएल के दौरान दोनों (रोहित-कोहली) से मिला था. उन्होंने मुझे इंग्लैंड में अपने अनुभवों और यहां आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया. भारत में इंग्लैंड के खिलाफ हमने जो टेस्ट सीरीज खेली, वह मेरे लिए सबसे बेहतरीन सीरीज रही. उस सीरीज में कुछ मुख्य खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे. हमने जिस तरह से वो सीरीज खेली, वैसा ही इस बार भी करने की जरूरत है. सीरीज का स्कोरकार्ड 4-1 था, लेकिन यह इंग्लैंड के खिलाफ मैचों की असली चुनौती को नहीं दर्शाता. उसी तरह का क्रिकेट खेलना हमारे लिए बहुत अहम होगा.'
शुभमन गिल ने बताया, 'कप्तान के तौर पर आपको इंग्लैंड आने के ज्यादा मौके नहीं मिलते. आपको शायद दो बार ऐसा मौका मिले. अगर आप अपनी पीढ़ी के सबसे अच्छे खिलाड़ी हों, तब ये तीन बार हो सकता है. लेकिन आईपीएल हर साल आता है, उसमें खेलने का मौका हर बार होता है. इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना कहीं ज्यादा बड़ी चीज है.'
शुभमन गिल ने उप-कप्तान ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने ऋषभ के साथ काफी क्रिकेट खेली है. हमारा माइंडसेट और सोच एक तरह का है. हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जिसमें हर खिलाड़ी सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरा महसूस करे. हमारा मानना है कि खिलाड़ी तब ही अपना बेस्ट दे पाते हैं, जब उन्हें भरोसा दिया जाए और सपोर्ट मिले.'
प्लेइंग-11 को नहीं किया ज्यादा खुलासा
जब शुभमन गिल से पूछा गया कि क्या उनकी कप्तानी की शैली इंग्लैंड की 'बैजबॉल' शैली से प्रभावित होगी, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'आपको अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा कि हमारी स्टाइल क्या होगी.' शुभमन गिल ने पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया. शुभमन ने सिर्फ यह बताया कि वो खुद नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे.
शुभमन गिल ने कहा, 'अगर आपको टेस्ट मैच जीतना है, तो 20 विकेट लेने ही पड़ेंगे, चाहे आप कितने भी रन क्यों न बना लें. हम इसी बात पर फोकस कर रहे हैं कि 20 विकेट कैसे लिए जाएं. हो सकता है कि हम कुछ मैचों में सिर्फ 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरें, एक बॉलिंग ऑलराउंडर और 3 से 4 तेज गेंदबाज.'