भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के लिए इंग्लैंड का दौरा एक बुरे सपने की तरह साबित हो रहा है. टेस्ट क्रिकेट में अब तक 500 या उससे ज्यादा गेंद फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज की तुलना में प्रसिद्ध की इकॉनमी सबसे ज्यादा है. इस आंकड़े ने उन्हें टेस्ट इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में स्थापित कर दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स (Headingley) में खेले गए टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 ओवर में 128 रन लुटाए थे. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाला प्रदर्शन था. यह पहले ही उनके करियर का सबसे खराब आंकड़ा माना जा रहा था, लेकिन इसके बाद एजबेस्टन (Edgbaston) में उन्होंने और भी निराश किया.
एजबेस्टन में बुरे सपने जैसा स्पेल
एजबेस्टन टेस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ 8 ओवर फेंके, लेकिन 7.60 की इकोनॉमी से 50 रन दे डाले. इसकी तुलना में उन्होंने IPL 2025 में पूरी सीजन में 8.27 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी- जो टी20 प्रारूप के लिए ठीक मानी जा सकती है, लेकिन टेस्ट में यह पूरी तरह अस्वीकार्य है.
इस टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने उन्हें सबसे ज्यादा निशाना बनाया. एक ओवर में 23 रन उड़ाए और कुल 19 गेंदों में 38 रन ठोक डाले. यही नहीं, प्रसिद्ध की लाइन और लेंथ में निरंतरता की भारी कमी देखने को मिली. उन्होंने शॉर्ट बॉल रणनीति अपनाई, लेकिन उनकी गेंदें या तो छाती की ऊंचाई पर थीं या फिर दिशा से भटकी हुई.
यह भी पढ़ें: 'IPL की मेहनत रंग लाई...', कप्तान शुभमन गिल ने खोला अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी का राज, खराब फील्डिंग पर जताई चिंता
रिकॉर्ड स्तर की खराब गेंदबाजी
अब तक प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 588 गेंदें फेंकी हैं और 518 रन लुटाए हैं. इस तरह उनका इकॉनमी रेट 5.28 हो गया है, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 500 या उससे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज से ज्यादा है.
प्रसिद्ध ने जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक को इसी शॉर्ट-बॉल रणनीति से पहले आउट किया था, इसलिए उन्होंने उसे दोहराने की कोशिश की. लेकिन यहां समस्या रणनीति में नहीं बल्कि उसके क्रियान्वयन में थी. उनके बाउंसर न तो तेजी से आए और न ही बल्लेबाजों को डराने वाले थे. परिणामस्वरूप, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर निशाना बनाया.
टेस्ट क्रिकेट में एक भरोसेमंद तीसरा तेज गेंदबाज होना बेहद जरूरी होता है, खासकर इंग्लैंड जैसे परिस्थितियों में. प्रसिद्ध का यह प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय है. टीम प्रबंधन को अब यह तय करना होगा कि उन्हें अगले मैचों में मौका दिया जाए या किसी और गेंदबाज पर भरोसा किया जाए.