scorecardresearch
 

IND vs ENG: डेब्यू पारी में सिर्फ 4 गेंद खेल पाए साई सुदर्शन... 0 पर हुए OUT, भारतीय टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

साई सुदर्शन अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब डेब्यू टेस्ट पारी में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए कोई बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाया.

Advertisement
X
Sai Sudharsan (Photo-Getty Images)
Sai Sudharsan (Photo-Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से साई सुदर्शन को भी भाग लेने का मौका मिला है, साई सुदर्शन का ये डेब्यू टेस्ट मैच है. सुदर्शन को टेस्ट कैप चेतेश्वर पुजारा ने सौंपी. सुदर्शन भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी हैं.

हालांकि 23 साल के साई सुदर्शन अपनी डेब्यू पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. साई ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और वो डक (0) पर चलते बने. पारी के 26वें ओवर की चौथी गेंद पर साई सुदर्शन को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. सुदर्शन ने लेग-स्टम्प की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया. शॉट की टाइमिंग सही नहीं बैठी और गेंद किनारा लेकर स्मिथ के दाएं तरफ गई, जहां उन्होंने कैच पकड़ने में गलती नहीं की.

देखा जाए तो भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब डेब्यू टेस्ट पारी में नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए कोई बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाया. साथ ही सुदर्शन ऐसे तीसरे भारतीय भी बन गए हैं, जो टेस्ट डेब्यू पारी में टॉप-3 में बैटिंग करते हुए 0 पर आउट हुए. कृष्णमाचारी श्रीकांत और देवांग गांधी भी ये अनचाही उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. दोनों खिलाड़ी अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में ओपनिंग करने उतरे थे. सुदर्शन डेब्यू टेस्ट पारी में डक पर आउट होने वाले 29वें भारतीय हैं.

Advertisement

डेब्यू पारी में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय (1 से 3 पोजीशन)
कृष्णमाचारी श्रीकांत vs इंग्लैंड, वानखेड़े 1981
देवांग गांधी vs न्यूजीलैंड, मोहाली, 1999
साई सुदर्शन vs इंग्लैंड, लीड्स 2025

डेब्यू टेस्ट पारी में डक पर आउट होने वाले भारतीय
1. चंदू सरवटे- 1946
2. जेनी ईरानी- 1947
3. एस.ए. बनर्जी- 1948
4. गुलाम अहमद- 1948
5. सुभाष गुप्ते- 1951
6. गुलाबराय रामचंद- 1952
7. जसुभाई पटेल- 1955
8. मनोहर हार्डिकर- 1958
9. वेंकटप्पा मुद्धैया- 1959
10. मन मोहन सूद- 1960
11. भगवत चंद्रशेखर- 1964
12. उमेश कुलकर्णी- 1967
13. एकनाथ सोलकर- 1969
14. गुंडप्पा विश्वनाथ- 1969

15. धीरज परसाना- 1979
16. कृष्णमाचारी श्रीकांत- 1981
17. मनिंदर सिंह- 1982
18. राशिद पटेल- 1988
19. विवेक राजदान- 1989
20. एबे कुरुविला- 1997
21. विजय भारद्वाज- 1999
22. देवांग गांधी- 1999
23. रॉबिन सिंह- 1999
24. अजय रात्रा- 2002
25. पार्थिव पटेल- 2002
26. ऋद्धिमान साहा- 2010
27. आर. अश्विन- 2011
28. उमेश यादव- 2011
29. साई सुदर्शन- 2025

लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement