scorecardresearch
 

IND vs ENG: 'ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा...', गांगुली ने कप्तान गिल को दी खास सलाह

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने जिस तरह का दबदबा दिखाया है, उसे देखते हुए यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहिए क्योंकि इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिलते. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए.

Advertisement
X
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने जिस तरह का दबदबा दिखाया है, उसे देखते हुए यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहिए क्योंकि इस तरह के मौके बार-बार नहीं मिलते. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतकों की मदद से पहली पारी में 471 रन बनाए. गांगुली को लगता है कि भारत की स्थिति 600 रन तक पहुंचने की थी, खासकर जब टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 359/3 पर थी.

गांगुली ने पीटीआई से कहा, कोई नहीं सोचता था कि हेडिंग्ले की पिच इतनी सूखी होगी. लेकिन अगर भारत 600 बना लेता, तो विकेट में ऊपर-नीचे होना शुरू हो जाता. भारत को यह टेस्ट जीतना ही होगा. ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा. गांगुली ने यह भी कहा कि वह प्रसिद्ध कृष्णा की बजाय अर्शदीप सिंह को मौका देते. उन्होंने कहा कि मैं अर्शदीप को खिलाता, क्योंकि वह बाएं हाथ का गेंदबाज है और एक अलग एंगल से गेंदबाजी करता है. कुलदीप धीरे-धीरे टीम में आएगा. सीरीज लंबी है. लेकिन ठीक है, टीम अच्छी है.

यह भी पढ़ें: कभी पंत को कहा था 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड'...अब शतक के बाद क्या बोले गावस्कर, VIDEO

उन्होंने कहा कि रवींद्र जडेजा को विदेश में बेहतर गेंदबाज़ी करनी होगी, क्योंकि वह आमतौर पर विदेशों में जूझते नज़र आते हैं. गांगुली ने इंग्लैंड की गेंदबाज़ी को लेकर कहा कि यह पहले जैसी नहीं है, जब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे दिग्गज खेलते थे. 

Advertisement

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: पंत के सामने ड्रेस‍िंग रूम में झुके राहुल, गंभीर ने गले लगाया, गिल का भी ग्रैंड वेलकम

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्ष‍ित राणा.

भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट रिकॉर्ड (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67
भारत जीता: 9
इंग्लैंड जीता: 36
ड्रॉ: 22
 


इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement