scorecardresearch
 

IND vs ENG: क्रैम्प से जूझे, लेकिन हार ना मानी... यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में की इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई, जड़ा ऐतिहासिक शतक

लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली है. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये 5वां शतक रहा. इस शतकीय पारी के दौरान यशस्वी को क्रैम्प भी आ गया था.

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal (Photo- BCCI)
Yashasvi Jaiswal (Photo- BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में हुआ है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. भारतीय टीम को पहली पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी. 

यशस्वी जायसवाल टीम की उम्मीदों पर खरे भी उतरे और उन्होंनें 16 चौके और एक छक्के की मदद से 144 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये 5वां शतक रहा. यशस्वी ने भारत की पहली पारी के 49वें ओवर में ब्रायडन कार्स की चौथी और पांचवीं गेंद को चौके के लिए भेजा. फिर आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर वो तिहरे अंकों तक पहुंचे. यशस्वी ने कुल मिलाकर 159 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 101 रन बनाए.

यशस्वी जायसवाल ऐसे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेली है. साथ ही यशस्वी ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ा. यशस्वी से पहले मुरली विजय, विजय मांजरेकर, सौरव गांगुली और संदीप पाटिल ही ऐसा कर पाए थे.

Advertisement

इस शतकीय पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल को क्रैम्प भी आ गया था. ऐसे में फिजियो ने उनके दाएं हाथ पर आइस-पैक लगाया. साथ ही फिजियो ने उनके बाएं हाथ में भी मसाज किया. इसके चलते दो मौके पर खेल रुका, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी. यशस्वी को पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तम टेस्ट मैच में इसी तरह दाएं हाथ में ऐंठन हुई थी और उन्होंने दोहरा शतक बनाया था.

इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट पारी में शतक (भारतीय बल्लेबाज)
146 मुरली विजय, ट्रेंट ब्रिज 2014
133 विजय मांजरेकर, लीड्स 1952
131 सौरव गांगुली, लॉर्ड्स 1996
129* संदीप पाटिल, ओल्ड ट्रैफर्ड 1982
101 यशस्वी जायसवाल, लीड्स 2025

इंग्लैंड के खिलाफ ये शतक नंबर-3 रहा

बाएं हाथ के बैटर यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर के दौरान जिन पांच देशों में मुकाबले खेले हैं, उनमें से चार में उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. 23 साल के यशस्वी जायसवाल के करियर का ये 20वां टेस्ट मैच है. देखा जाए तो यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर में जो 5 शतक लगाए हैं, उसमें 3 शतक इंग्लैंड के खिलाफ आए. जबकि एक-एक सेंचुरी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के विरुद्ध जड़ी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement