scorecardresearch
 

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया के 9 खिलाड़ी पक्के, बाकी 2 पर असमंजस... किसे मिलेगा मौका?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाना है. लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. सीरीज के इस पहले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने की संभावना है.

Advertisement
X
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill (Photo- BCCI)
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill (Photo- BCCI)

शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून (शुक्रवार) से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं और परिस्थितियों से तालमेल बैठाने की कोशिश हो रही है.

लीड्स टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. सीरीज के इस पहले टेस्ट में अनुभवी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के ओपनिंग करने की संभावना है. राहुल-यशस्वी के ओपनिंग करने से लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बन पाएगा. वहीं नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल चौथे क्रम पर बैटिंग करते दिखाई दें, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. शुभमन ने हालिया समय में टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बैटिंग की है, लेकिन विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद वो चौथी पोजीशन पर खुद को शिफ्ट कर सकते हैं.

,... तो तीसरे नंबर पर कौन करेगा बैटिंग?

शुभमन गिल के चौथे नंबर पर बैटिंग करने से नंबर-3 स्पॉट खाली हो जाएगा, जिसके लिए साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर दावेदार हैं. हालांकि इन तीनों में सबसे ज्यादा मजबूत दावा करुण नायर का माना जा रहा है. करुण की 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी करुण नायर के लीड्स टेस्ट में खेलने के संकेत दिए थे.

Advertisement

वहीं नंबर-5 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और नंबर-6 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा खेलते दिख सकते हैं. जबकि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को शार्दुल ठाकुर पर तवज्जो मिल सकती है और वो सातवें नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं. नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में भी सातवें क्रम पर बैटिंग की थी और शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि शार्दुल ठाकुर ने इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में शतकीय पारी जरूर खेली है, लेकिन उन्हें शायद लीड्स टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है.

तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का खेलना तय लग रहा है. वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर चाइनामैन कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. वैसे कुलदीप को भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टेस्ट खेलने का अनुभव बहुत कम है, जो उनके ल‍िए माइनस पॉइंट हो सकता है. लेकिन कुलदीप के साथ एक खास बात है कि वो किसी भी प‍िच पर गेंद को स्पिन कराने की काबिल‍ियत रखते हैं.

प्रसिद्ध या अर्शदीप में किसकी होगी एंट्री?

उधर प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह में से किसे मौका मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी. अर्शदीप के खेलने से ये होगा कि टीम को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का विकल्प मिल पाएगा. अर्शदीप सिंह ने अबतक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए खेलने का बहुत अनुभव हो चुका है.

Advertisement

लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन/अभिमन्यु ईश्वरन/करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत- इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement