भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुआ है. इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने जा रही है. टॉस मेजबान टीम इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता. यानी बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपना पहला टॉस हार गए.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में साई सुदर्शन को मौका मिला है. सुदर्शन का ये डेब्यू टेस्ट मैच है. 23 साल के सुदर्शन टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी हैं. सुदर्शन को चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप सौंपी है. पुजारा कमेंट्री करने के लिए इंग्लैंड में ही हैं. सुदर्शन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 मैचों में 54.21 के एवरेज से 759 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया था.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की एंट्री हुई है. करुण नायर 8 साल से भी ज्यादा समय बाद भारत के लिए खेलने उतरे हैं. करुण ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद उन्हें मौके का इंतजार था.
करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा था. हालांकि उसके बाद करुण को काफी कम चांस मिले. शार्दुल भी काफी महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे हैं. शार्दुल ने इससे पहले भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. शार्दुल को लीड्स टेस्ट के लिए नीतीश कुमार रेड्डी पर तवज्जो मिली है.
शुभमन ने टॉस हारने पर क्या कहा?
शुभमन गिल ने टॉस हारने के बाद कहा, 'हम भी पहले गेंदबाजी करते. पहले सत्र में थोड़ी मुश्किल हो सकती है. लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना ठीक रहेगा. सूरज निकल चुका है, ऐसे में बल्लेबाजी के लिए अच्छी परिस्थिति रहनी चाहिए. हमारी तैयारी अच्छी रही है, हमने बेकेनहैम में प्रैक्टिस मैच खेला, खिलाड़ी बहुत अच्छा फील कर रहे हैं. साई सुदर्शन ने अपना डेब्यू किया है, करुण की भी एंट्री हुई है. साई तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.'
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.