scorecardresearch
 

IND vs AUS Highlights: सिडनी वनडे में भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, रोहित शर्मा का शतक, विराट कोहली भी चमके

AUS vs IND, 3rd ODI : भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तानों विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सबकी निगाहें थीं. कोहली और रोहित ने यहां पर दमदार खेल दिखाया.

Advertisement
X
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला गया है. (Photo: Getty)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला गया है. (Photo: Getty)

India vs Australia, 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला शनिवार (25 अक्टूबर) को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे उसने 38.3 ओवरों में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 121 और विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे,

बता दें  कि भारतीय टीम को पर्थ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं एडिलेड वनडे में उसे मेजबान टीम ने 2 विकेट से हरा दिया था. अब भारत ने सिडनी वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से वंचित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रहा.

रनचेज में कप्तान शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने भारत को सधी शुरुआत दिलाते हुए 69 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को जोश हेजलवुड ने तोड़ा, जिन्होंने शुभमन को चलता किया. यहां से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार साझेदरी की है. दोनों ने मिलकर नाबाद 168 रन जोड़े. रोहित ने 13 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए. रोहित के वनडे करियर का ये 33वां शतक रहा. वहीं कोहली ने 7 चौके की मदद से 81 बॉल पर नाबाद 74 रनों का योगदान दिया. कोहली के वनडे करियर की ये 75वीं फिफ्टी रही.

Advertisement

भारत का स्कोरकार्ड: (237/1, 38.3 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
रोहित शर्मा नाबाद 121
शुभमन गिल कैच एलेक्स कैरी, बोल्ड जोश हेजलवुड 24
विराट कोहली नाबाद 74*

विकेट पतन: 69-1 (शुभमन गिल, 10.2 ओवर)

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.4 ओवरों में 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही. ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. मोहम्मद सिराज ने हेड (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर अक्षर पटेल ने मार्श (41 रन) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट (30 रन) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया. यहां से एलेक्स कैरी और मैथ्यू रेनशॉ के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई. कैरी 24 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा का शिकार बने.

वॉशिंगटन सुंदर ने मैथ्यू रेनशॉ के रूप में भारतीय टीम को एक और बड़ी सफलता दिलाई. रेनशॉ ने दो चौके की मदद से 58 गेंदों पर 55 रन बनाए. मिचेल ओवेन (1 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया. मिचेल स्टार्क भी 2 रन बनाकर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी में फंस गए. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने नाथन एलिस (16 रन) का विकेट झटका. वहीं हर्षित राणा ने आखिरी दोनों विकेट चटकाए. हर्षित ने इस मुकाबले में कुल 4 विकेट झटके. वॉशिंगटन सुंदर ने भी दो सफलताएं हासिल कीं. प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड (236/10, 46.4 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
मिचेल मार्श बोल्ड अक्षर पटेल 41
ट्रेविस हेड कैच प्रसिद्ध कृष्णा, बोल्ड मोहम्मद सिराज 29
मैथ्यू शॉर्ट कैच विराट कोहली, बोल्ड वॉशिंगटन सुंदर 30
मैथ्यू रेनशॉ LBW वॉशिंगटन सुंदर 55
एलेक्स कैरी कैच श्रेयस अय्यर, बोल्ड हर्षित राणा 24
कूपर कोनोली कैच विराट कोहली, बोल्ड हर्षित राणा 23
मिचेल ओवेन कैच रोहित शर्मा, बोल्ड हर्षित राणा 1
मिचेल स्टार्क बोल्ड कुलदीप यादव 2
नाथन एलिस कैच रोहित शर्मा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 16
एडम जाम्पा नाबाद 2*
जोश हेजलवुड बोल्ड हर्षित राणा 0

विकेट पतन: 1-61 (ट्रेविस हेड, 9.2 ओवर), 2-88 (मिचेल मार्श, 15.1 ओवर), 3-124 (मैथ्यू शॉर्ट, 22.3 ओवर), 4-183 (एलेक्स कैरी, 33.4 ओवर), 5-195 (मैथ्यू रेनशॉ, 36.2 ओवर), 6-198 (मिचेल ओवेन, 37.4 ओवर), 7-201 (मिचेल स्टार्क, 38.4 ओवर), 223-8 (नाथन एलिस, 43.3 ओवर), 236-9 (कूपर कोनोली, 46.2 ओवर),  236-10 (जोश हेजलवुड, 46.4 ओवर).

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई. ऐसे में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और खब्बू तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जेवियर बार्टलेट की जगह नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने 23 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने केवल 6 में जीत हासिल की. जबकि 16 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला. देखा जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 20 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ 3 मैच जीते, वहीं कंगारू टीम को 16 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों टीम्स के बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया.

Advertisement

ओवरऑल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 155 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 86 मैचों में जीत हासिल की. जबकि भारतीय टीम को 59 मुकाबलों में जीत नसीब हुई. इसके अलावा 10 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल ओडीआई मैच: 155
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 86
भारत ने जीते: 59
बेनतीजा: 10

SCG में भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल ओडीआई मैच: 20
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 16
भारत ने जीते: 3
बेनतीजा:1

SCG में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
कुल ओडीआई मैच: 23
जीते: 6
हारे: 16
बेनतीजा: 1

सिडनी वनडे में भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज.

सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस और एडम जाम्पा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement