The Riverside Durham में टीम इंडिया के दो मुकाबले हुए हैं. दोनों ही मैच के रिजल्ट नहीं आए. इस स्टेडियम का निर्माण 1995 में हुआ था. यह ब्रिटेन के सबसे नए मैदानों में से एक है. इसकी क्षमता करीब 14000 है. इस शहर में यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट 'डरहम कैसल-डरहम कैथेड्रल' है.
इस बार यहां 3 मुकाबले होने हैं. इस ग्राउंड पर (वर्ल्ड कप) सर्वाधिक स्कोर (261/6) पाकिस्तान के नाम है, जो उसने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाया था. इसके अलावा एडम गिलक्रिस्ट ने 1999 के वर्ल्ड कप में 39 गेंदों 63 रन की धमाकेदार पारी खेली थी.
इस ग्राउंड को 1992 में प्रथम श्रेणी का दर्जा दिया गया था. यहां 1999 वर्ल्ड कप के दो मैच हुए थे. इसके बाद से यहां लगातार क्रिकेट खेली जा रही है. इस मैदान पर कुल 16 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें 9 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती है. वहीं, सर्वाधिक वनडे स्कोर इंग्लैंड (314 रन) का रहा है, जबकि न्यूतम स्कोर (99) भी उसी के नाम है.
यहां घूमने जाएं
अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो डरहम जरूर घूमें. इंग्लैंड का यह शहर ऐतिहासिक धरोहरों से घिरा हुआ है. यहां आप टाउन हॉल, डरहम कैथड्रल, बेमिश-ओपन एयर म्यूजियम, डरहम कैसल और हाई फोर्स वाटरफॉल फन के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा बिशप ऑकलैंड में लाइव ओपन एयर नाइट शो देख सकते हैं और सीहैम फूड फेस्टिवल में भी हिस्सा ले सकते हैं.
ये मैच होंगे
SL vs RSA, 28 जून, मैच-35
SL vs WI, 1 जुलाई, मैच-39
Eng vs NZ, 3 जुलाई, मैच-41