आईसीसी ने पुणे की पिच को खराब रैंकिंग दी है. पुणे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. पुणे मैच के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने मैच रैफरी पैनल की ओर से इस फैसले को बताया.
आईसीसी के द्वारा प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि पिच को लेकर रिपोर्ट को बीसीसीआई को रिपोर्ट दे दी गई है, जिसका जवाब 14 दिनों में देना होगा. मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने क्लॉज़ 3 के तहत अपनी रिपोर्ट आईसीसी को सौंपी थी.
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेला गया पहला टेस्ट मैच सिर्फ तीन दिन में खत्म हो गया था, भारत यह मैच 333 रनों से हारा. पहले ही दिन से पुणे की पिच पर गेंद बहुत ज्यादा स्पिन कर रही थी, यही कारण था कि भारतीय टीम पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रनों पर ऑल-आउट हो गई थी. इससे पहले दिसंबर 2015 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में तीसरे क्रिकेट टेस्ट की पिच को भी मैच रैफरी ने खराब करार दिया था.