scorecardresearch
 

Champions Trophy 2025: आगाज हो या अंजाम... जीत सिर्फ हमारे नाम, चैम्पियंस ट्रॉफी में सिर्फ टीम इंडिया कर पाई ये काम

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज (19 फरवरी) ही होने वाला है. टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने ओपनिंग मैच जीतकर उसी सीजन का फाइनल भी अपने नाम किया और खिताब पर कब्जा जमाया हो. आइए जानते हैं किसके नाम है ये रिकॉर्ड...

Advertisement
X
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भारतीय टीम ने जीता था.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब भारतीय टीम ने जीता था.

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज आज (19 फरवरी) ही होने वाला है. ओपनिंग मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 9 मार्च को होगा.

Advertisement

मगर यह बात जानकर भारतीय फैन्स को बेहद खुशी होगी कि चैम्पियंस ट्रॉफी में आगाज की बात हो या फिर अंजाम. दोनों ही मामलों में भारतीय टीम का अब भी कोई मुकाबला नहीं है. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जो अब तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है.

धोनी ब्रिगेड ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया था

दरअसल, हम बात कर रहे हैं चैम्पियंस ट्रॉफी के एक ही सीजन में ओपनिंग और फाइनल दोनों मुकाबले जीतने वाली टीम की. टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने ओपनिंग मैच जीतकर उसी सीजन का फाइनल भी अपने नाम किया और खिताब पर कब्जा जमाया हो.

यह उपलब्धि सिर्फ भारतीय टीम ने हासिल की है. उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था. तब भारतीय टीम ने ही सीजन का ओपनिंग मैच खेला था, जिसमें साउथ अफ्रीका को 26 रनों से हराया था.

Advertisement

इसके बाद धोनी ब्रिगेड ने धांसू खेल दिखाया और फाइनल में एंट्री की थी. जहां टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान टीम इंग्लैंड से हुआ था. यहां भी भारतीय खिलाड़ियों का जोश ओपनिंग मुकाबले की तरह ही था. फाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

rohit sharma teases uae net bowler Awais Ahmad Cover AFP

श्रीलंका भी यह रिकॉर्ड बनाने से चूक गया था

हालांकि 2013 से भी पहले 2002 में यह रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया था. तब ओपनिंग मैच में श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए श्रीलंका ने फाइनल में जगह बनाई, जहां उसकी टक्कर भारतीय टीम से थी.

मगर बारिश के कारण फाइनल मैच बेनतीजा रहा और भारतीय टीम के साथ श्रीलंका को भी संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. ऐसे में ओपनिंग और फाइनल दोनों जीतने का यह रिकॉर्ड अकेले श्रीलंका के नाम नहीं किया जा सकता. 

ओपनिंग मैच जीतने वाली टीम बनी चैम्पियन

1998 विनर - साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया.
ओपनिंग मैच- न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया.

2000 विनर - न्यूजीलैंड, भारत को 4 विकेट से हराया.
ओपनिंग मैच- भारतीय टीम ने केन्या को 8 विकेट से हराया.

2002 विनर - भारत-श्रीलंका संयुक्त विजेता, मैच बेनतीजा रहा.
ओपनिंग मैच- श्रीलंका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

Advertisement

2004 विनर - वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया.
ओपनिंग मैच- इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को 152 रनों से हराया

2006 विनर - ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया.
ओपनिंग मैच- श्रीलंका ने बांग्लादेश को 37 रनों से हराया

2009 विनर - ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया.
ओपनिंग मैच- श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 55 रनों से हराया

2013 विनर - भारत, इंग्लैंड को 5 रनों से हराया.
ओपनिंग मैच- भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 26 रनों से हराया

2017 विनर - पाकिस्तान, भारत को 180 रनों से हराया.
ओपनिंग मैच- इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया

Live TV

Advertisement
Advertisement