scorecardresearch
 

सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर ने कहा, 'मेरी मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं सचिन सर'

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार गौतम के बारे में आप काफी कुछ सुन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर खुद इस फैन की एक मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं.

Advertisement
X
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन और उनका फैन सुधीर
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सचिन और उनका फैन सुधीर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार गौतम के बारे में आप काफी कुछ सुन चुके हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मास्टर ब्लास्टर खुद इस फैन की एक मिस्ड कॉल पर कॉल बैक करते हैं. इतना ही नहीं सुधीर को सचिन के घर जाने के लिए कोई रोक टोक नहीं है और वो हर साल उनके लिए लीची लेकर जाते हैं.

एक एफएम चैनल को दिए गए इंटरव्यू सुधीर ने इन सभी बातों का खुलासा किया है.

मिस्ड कॉल का जवाब ऐसे देते हैं तेंदुलकर
सुधीर ने बताया, 'जब कभी जरूरत होती है तो मैं सचिन सर को कॉल करता हूं, वो फोन उठा कर कहते हैं रखो सुधीर हम करते हैं. जब वो विदेश में भी होते हैं तब भी कॉल करते हैं. जब हमें बहुत ज्यादा जरूरत होती है तभी हम उनको कॉल करते हैं.'

Advertisement

हर साल सचिन के लिए लीची ले जाता हूं...
सुधीर ने कहा, 'सचिन सर के घर मैं कभी भी जा सकता हूं. हर साल उनके लिए लीची ले जाते हैं. मेरी ट्रेन ऐसी है जो सुबह 3 या 3:15 बजे पहुंचाती है. हम ऑटो लेकर सचिन सर के घर 4 या 4:10 तक पहुंचते हैं. कभी कभी ट्रेन समय से पहले पहुंचा देती है. उनके घर में बिना रोक टोक मेरी एंट्री होती है. ये उनका सबसे बड़ा उपकार है.'

सचिन के खत से जुर्माना देने से बचे सुधीर
सुधीर ने बताया, 'सेब खाते खाते मेरे बैग में गिर गया था. कटा सेब बैग में गिरा था और उसके ऊपर कपड़े रख लिए. ऑकलैंड एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन हो गया कस्टम हो गया. बैग से आधा सेब निकला उसका जुर्माना 400 डॉलर था. फिर दूसरा बैग भी चेक करवा दिया गया. दूसरे बैग में पेंट रिमूवर था, उस पर भी जुर्माना लगा. सचिन सर ने लेटर लिखकर बचाया.'

मैच वाले दिन खाना नहीं खाता
सुधीर के मुताबिक, 'जिस दिन मैच होता है सिर्फ चाय, पानी और जूस पीते हैं. पूरे दिन शंख बजाता हूं, झंडा लहराता हूं. जीतने के बाद ही अन्न ग्रहण करता हूं.'

इतने मैच देख चुके हैं सुधीर...
सुधीर ने बताया, 'मैंने 252 वनडे, 63 आईपीएल और चैंपियंस लीग के मैच, 42 टेस्ट मैच, 32 टी-20 और 3 रणजी ट्रॉफी मैच देख चुका हूं.'

Advertisement

पाकिस्तान फैन ने जब साथ लगाया हिंदुस्तान के लिए नारा...
'वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ मैच था. आयरलैंड के फैन्स ने घेर लिया था. पाकिस्तानी फैन जिन्हें सब 'चचा' भी कहते हैं. आए और मिलकर हिंदुस्तान के लिए नारे लगाने लगे. हमने हिंदुस्तान का नारा इतनी तेज लगाया कि वहां से आयरिश फैन्स चले गए. पाकिस्तानी फैन का शुक्रिया अदा करता हूं.'

संन्यास ले चुका हूं मैं...
सुधीर ना शादी करेंगे ना गृहस्थ जीवन बिताएंगे, जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'हम सचिन सर को भगवान मान चुके हैं. वो क्रिकेट के भगवान हैं. हम जब तक हैं टीम इंडिया को चीयर करते रहेंगे. जब तक मैदान में आएंगे सचिन सर का नाम लिखकर आएंगे. जब तक हम रहेंगे सचिन सर का नाम हर स्टेडियम में जाएगा.'

Advertisement
Advertisement