साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के पीछे की असली वजह को सार्वजनिक किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर टीम संचालन में बाहरी हस्तक्षेप न हो, तो वह भविष्य में पाकिस्तान टीम के कोच के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
गैरी कर्स्टन ने अप्रैल 2024 में पाकिस्तान टीम के सफेद गेंद (वनडे और टी20) कोच की भूमिका संभाली थी, वहीं जेसन गिलेस्पी को टेस्ट कोच बनाया गया था. हालांकि, सिर्फ छह महीने के भीतर ही उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था. अब उनकी जगह माइक हेसन पाकिस्तान की सफेद गेंद टीम के नए कोच बन चुके हैं.
क्या बोले गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन ने बताया कि कुछ ही महीनों में उन्होंने महसूस किया कि उन्हें टीम पर कोई वास्तविक प्रभाव नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह कुछ अशांत महीने थे. मुझे बहुत जल्दी यह एहसास हो गया कि मेरा कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा. जब मुझे चयन प्रक्रिया से हटा दिया गया और कहा गया कि मुझे सिर्फ टीम को कोच करना है, लेकिन टीम चुनने में कोई भूमिका नहीं होगी, तब मेरे लिए प्रभावी कोच बन पाना बेहद मुश्किल हो गया. वहां टीम में बाहर का दखल ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज से पहले कप्तान गिल को सौरव गांगुली ने दी खास टिप्स, बताया इंग्लैंड की पिच पर कैसे करें बैटिंग
गैरी कर्स्टन ने आगे कहा कि वह पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से बेहद प्रभावित हैं और अगर उन्हें फिर से मौका दिया जाए तो वह ज़रूर वापसी करेंगे – बशर्ते परिस्थितियां सही हों. उन्होंने कहा कि अगर मुझे कल पाकिस्तान से फिर बुलावा मिले, तो मैं जाऊंगा. लेकिन मैं खिलाड़ियों के लिए जाऊंगा और सही माहौल में ही जाऊंगा."
कर्स्टन ने आगे कहा कि क्रिकेट टीमों को क्रिकेट से जुड़े लोगों द्वारा ही संचालित किया जाना चाहिए. जब ऐसा नहीं होता और बाहर से बहुत प्रभावशाली दखल आता है, तो टीम के अंदरूनी नेता वो सफर नहीं तय कर पाते जो उन्हें करना चाहिए. मैं अब इतना बूढ़ा हो गया हूं कि किसी और के एजेंडा से जूझने का मन नहीं है. मैं सिर्फ एक क्रिकेट टीम को कोच करना चाहता हूं, खिलाड़ियों के साथ काम करना चाहता हूं – मुझे पाकिस्तान के खिलाड़ी बहुत अच्छे लगे.
खिलाड़ियों पर भारी दबाव होता है: कर्स्टन
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी शायद दुनिया की किसी भी टीम से ज्यादा प्रदर्शन का दबाव महसूस करते हैं. जब वे हारते हैं तो माहौल बहुत ही उथल-पुथल वाला हो जाता है. लेकिन वे पेशेवर क्रिकेटर हैं और मैं पेशेवर कोच हूं. जब आप सही माहौल में होते हैं और टीम प्रतिभाशाली हो, तो आमतौर पर सफलता मिलती है.