पूर्व अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज और भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कोच गैरी कस्टर्न ने कहा है कि वह जरूत पड़ने पर दक्षिण अफ्रीका की मदद करने को तैयार हैं. कस्टर्न ने कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कर्स्टन के हवाले से लिखा है, 'जहां लोगों को लगता है कि मैं टीम में बेहतर योगदान दे सकता हूं तो मैं मदद करने को तैयार हूं. हालांकि यह एक मजबूत तंत्र को दोबारा खड़ा करने का हिस्सा होगा.'
धोनी करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? शास्त्री ने बताया पूरा प्लान
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) इस समय खराब दौर से गुजर रही है. उसके मुख्य कार्यकारी थाबंग मूरे ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिससे पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का क्रिकेट निदेशक बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है.
कस्टर्न इससे पहले भी दक्षिण के कोच रह चुके हैं. उन्होंने अक्टूबर 2011 से जुलाई 2013 तक टीम के मुख्य कोच का पदभार संभाला था.