भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ने दिल्ली कैपिटल्स का दामन थाम लिया है. इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना मुख्य फिजियो बनाया है. फरहार्ट 2019 आईसीसी विश्व कप तक भारतीय टीम के साथ थे और अब उन्होंने दिल्ली की टीम के साथ तीन साल का करार किया है.
फरहार्ट ने दिल्ली टीम के साथ करार के बाद कहा, 'मैं आईपीएल में दोबारा काम करने को लेकर खुश हूं. मैं दिल्ली की टीम के साथ काम करने को लेकर लेकर उत्सुक हूं.'
We are delighted to welcome Patrick Farhart to the #DC family! 🤩🙌
Patrick, former physio of Indian Men’s national team, joins us as ‘Head Physio’.#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/hsZ45VSGu4
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) August 2, 2019
दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, 'पैट्रिक को अपने साथ पाकर हम खुश हैं. वह श्रेष्ठ फिजियो में से एक हैं. क्रिकेटरों के बीच उनका काफी सम्मान है. मुझे पूरा यकीन है कि पैट्रिक के आने से हमारी टीम को निश्चित तौर पर फायदा होगा.'