इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जून (मंगलवार) को लंदन के द ओवल मैदान पर खेला गया है. इस मुकाबले के लिए टॉस में देरी हुई. पहले टॉस भारतीय समयानुसार शाम बजे होना था, लेकिन टॉस 40 मिनट विलम्ब से हुआ. मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ट्रैफिक जाम में फंसी विंडीज की टीम
टॉस में देरी की वजह गीली आउटफील्ड या बारिश नहीं थी, बल्कि ट्रैफिक जाम रहा. दरअसल लंदन के ट्रैफिक में वेस्टइंडीज की टीम फंस गई और वह टॉस से पहले स्टेडियम में नहीं पहुंची. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी टेम्स नदी के उत्तर इलाके में हैवी ट्रैफिक में फंसे थे. जाम से बचने के लिए इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने साइकिल का सहारा लिया और वो समय पहले स्टेडियम पहुंच चुके थे. हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जोस, मैथ्यू पॉट्स जैसे खिलाड़ियो ने अपनी टीम बस छोड़ दी और स्टेडियम तक पहुँचने के लिए Lime साइकिल का सहारा लिया.
इंग्लैंड की टीम ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. सीरीज का पहला मुकाबला 29 मई को बर्मिंघम में खेला गया था, जिसमें मेजबान टीम ने 238 रनों से जीत हासिल की. फिर 1 जून को लीड्स में आयोजित दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने तीन विकेट से बाजी मारी.
तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स.
तीसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, मैथ्यू पॉट्स, साकिब महमूद.