scorecardresearch
 

Bengaluru Stampede: RCB पर BCCI लेगा सख्त फैसला? बेंगलुरु भगदड़ के बाद होश में आया बोर्ड, इस मीटिंग में बनेंगे नियम!

IPL crowd control norms: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब बेंगलुरु भगदड़ के बाद हुई फैन्स की मौत के बाद एक्शन में आया है. BCCI की अपेक्स काउंस‍िल की होने वाली मीटिंग में जश्न मनाने के नियमों पर चर्चा होगी. RCB के IPL चैम्प‍ियन बनने के बाद बेंगलुरु भगदड़ के बाद इसे लेकर फैसला किया गया है.

Advertisement
X
चिन्नास्वामी हादसे के बाद BCCI की बड़ी बैठक, IPL सेलिब्रेशन के लिए तय होंगे नियम.
चिन्नास्वामी हादसे के बाद BCCI की बड़ी बैठक, IPL सेलिब्रेशन के लिए तय होंगे नियम.

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद अब BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) एक्शन मोड में आ गया है. अब भारतीय बोर्ड IPL जीत के बाद होने वाले जश्न के लिए नियम बनाने की तैयारी कर रहा है. यह मुद्दा शनिवार को होने वाली BCCI की 28वीं एपेक्स काउंसिल मीटिंग में अहम एजेंडा होगा.

पिछले बुधवार को करीब 2.5 लाख लोग स्टेडियम और उसके आसपास जमा हो गए थे ताकि अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देख सकें. इसी दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

BCCI ने माना है कि जश्न का आयोजन बेहतर तरीके से किया जा सकता था. अब इस पूरे मामले पर मीटिंग में औपचारिक चर्चा होगी. PTI को एक सूत्र ने बताया- IPL के बाद विक्ट्री परेड को लेकर नियम बनाने की जरूरत पर बैठक में चर्चा की जाएगी. 

खिलाड़ियों की उम्र की जांच, न्यूजीलैंड सीरीज पर भी होगी चर्चा

BCCI की 28वीं एपेक्स काउंसिल मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी सीरीज के मैच कहां होंगे, इसे लेकर भी फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही, अंडर-16 लड़कों और अंडर-15 लड़कियों के आयु-वर्ग क्रिकेट में गलत उम्र बताने (age-fudging) की समस्या रोकने के लिए चल रहे Age Verification Programme की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement

एक और अहम मुद्दा तेलंगाना में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है. अप्रैल 2025 में करीमनगर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वी. अगम राव ने शिकायत की थी कि जिले में क्रिकेट के लिए मिले फंड का गलत उपयोग हुआ है. इस पर कार्रवाई करते हुए BCCI के लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा ने एपेक्स काउंसिल से इस मामले पर जरूरी कदम उठाने को कहा था. अब यह मामला भी मीटिंग में उठेगा.

इसके अलावा मीटिंग में इन मुद्दों पर भी चर्चा होगी
-खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए Code of Conduct (आचार संहिता)
- BCCI कर्मचारियों के लिए टूर्नामेंट भत्ता नीति
- 2025-26 घरेलू सीजन की तैयारियों पर अपडेट
- अंपायर्स और मैच रेफरी कोचिंग से जुड़ी बातें
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement