भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने के लिए तीन संभावित प्लान तैयार किए हैं. इस पर अंतिम फैसला सोमवार (12 मई) देर शाम तक होने की उम्मीद है. दरअसल, आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इसपर फैसला लिया जाएगा. बता दें भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था.
इस समय टूर्नामेंट में कुल 16 मैच (12 लीग और 4 प्लेऑफ) खेले जाने बाकी हैं. क्रिकबज रिपोर्ट के अनुसार, जो तीन प्लान हैं उसमें में से एक पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट है, जिसमें सभी घरेलू मैदानों पर मैच होंगे, संभवतः धर्मशाला को छोड़कर.
वहीं बाकी दो योजनाओं में कम संख्या में वेन्यू पर टूर्नामेंट आयोजित करने की बात है, और ये मुख्यतः दक्षिण भारत के शहरों- जैसे हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों राज्यों के क्रिकेट संघों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्हें अभी तक बीसीसीआई से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है. उम्मीद जताई जा रही है कि लीग 16 या 17 मई को फिर से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 New Schedule: आईपीएल शुरू होने का रास्ता साफ... अब चार वेन्यू पर होंगे मैच, यहां खेला जा सकता है फाइनल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 8 मई तक 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मैच भी शामिल है. भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई (बुधवार) को धर्मशाला में आयोजित यह मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था. वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम को खाली करा दिया गया.
इतने मुकाबले अभी खेले जाने बाकी
आईपीएल में अभी 12 लीग मैच तथा कोलकाता में होने वाले फाइनल सहित 4 नॉकआउट मैच खेले जाने बाकी थे. लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है और वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट जाएंगे. पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था. लीग का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था.