scorecardresearch
 

IND vs NZ: BCCI ने घोषित किया अगले साल का शेड्यूल, 11 से 31 जनवरी तक होंगे 8 मुकाबले

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये सीरीज जनवरी 2026 में भारत में आयोजित होगी. न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर तीन एकदिवसीय (ODI) और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैचों की सीरीज होगी.

Advertisement
X
अगले साल भारत के दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड की टीम.
अगले साल भारत के दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड की टीम.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये सीरीज जनवरी 2026 में भारत में आयोजित होगी. न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर तीन एकदिवसीय (ODI) और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैचों की सीरीज होगी.

यह सीरीज़ भारत के अलग-अलग शहरों में 11 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. यह सीरीज अलग-अलग शहरों में अलग-अलग भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियों वाले स्टेडियमों में खेली जाएगी.

मैच नंबर तारीख दिन समय (IST) मैच स्थान
1 11-जनवरी रविवार 1:30 PM पहला ODI बड़ौदा
2 14-जनवरी बुधवार 1:30 PM दूसरा ODI राजकोट
3 18-जनवरी रविवार 1:30 PM तीसरा ODI इंदौर
4 21-जनवरी बुधवार 7:00 PM पहला T20I नागपुर
5 23-जनवरी शुक्रवार 7:00 PM दूसरा T20I रायपुर
6 25-जनवरी रविवार 7:00 PM तीसरा T20I गुवाहाटी
7 28-जनवरी बुधवार 7:00 PM चौथा T20I विशाखापट्टनम
8 31-जनवरी शनिवार 7:00 PM पांचवां T20I त्रिवेंद्रम

जानें इस सीरीज की खासियत

एकदिवसीय मैचों की शुरुआत बड़ौदा से होगी, जो दोनों टीमों को 50 ओवर के वर्ल्ड कप रणनीति को परखने का मौका देगा. वहीं, पांच मैचों की T20 सीरीज़ आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम चयन की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी. वहीं, रायपुर और गुवाहाटी जैसे नए उभरते वेन्यू पर मुकाबले खेलना खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा.

Advertisement

कौन करेंगा कप्तानी?

टी20 में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत मैदान में उतरेगा. वहीं, वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल सकते हैं, क्योंकि उन्होंने T20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे खेलना जारी रखा है.

भारत और न्यूजीलैंड हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आमने-सामने आए थे, जिसमें भारत ने जीत दर्ज कर 12 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement