scorecardresearch
 

5 गेंद पर 5 विकेट... दिग्वेश राठी का IPL के बाद भी जलवा कायम, घातक गेंदबाजी का Video वायरल

आईपीएल 2025 में अपनी धारदार गेंदबाजी और अनोखे सेलिब्रेशन से चर्चा में आए दिग्वेश राठी ने टी20 के एक मुकाबले में कमाल कर दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने एक लोकल टी-20 मैच में लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट झटका है.

Advertisement
X
दिग्वेश सिंह राठी ने 5 गेंद में झटके 5 विकेट.
दिग्वेश सिंह राठी ने 5 गेंद में झटके 5 विकेट.

आईपीएल 2025 में अपनी धारदार गेंदबाजी और अनोखे सेलिब्रेशन से चर्चा में आए दिग्वेश राठी ने टी20 के एक मुकाबले में कमाल कर दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी ने एक लोकल टी-20 मैच में लगातार 5 गेंदों में 5 विकेट झटका है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ही टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.

मैच के दौरान दिग्वेश राठी ने लगातार पांच गेंदें फेंकीं और हर गेंद पर एक विकेट लिया. इस तरह उन्होंने सिर्फ एक ओवर में आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इससे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार गेंदों में चार विकेट लिए थे, लेकिन राठी ने अब उससे एक कदम आगे बढ़कर पांच विकेट झटके हैं. हालांकि, उन्होंने ये कारनामा एक लोकल मुकाबले में किया. उन्होंने ये कमाल कब किया ये साफ नहीं है. 

कैसे हुआ यह कमाल?

वीडियो में साफ दिख रहा है कि राठी ने हर गेंद पर बल्लेबाजों को चकमा दिया. उनकी गुगली और फ्लिपर गेंदों को बल्लेबाज समझ ही नहीं सके और लगातार आउट होते चले गए. यह प्रदर्शन न केवल रोमांचक था, बल्कि यह दिखाता है कि राठी में एक बड़ा स्पिनर बनने की क्षमता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB संग मैच से पहले दिग्वेश राठी ने अपने नोटबुक सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी, बोले- '...मेरी डायरी में'

IPL में भी दिखा चुके हैं जलवा

दिग्वेश राठी ने IPL 2025 में LSG के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. वह अपनी खास "नोटबुक सेलिब्रेशन" के लिए भी काफी फेमस हैं. विकेट लेने के बाद वह एक काल्पनिक डायरी निकालकर बल्लेबाज का नाम लिखते हैं, जो फैन्स को बहुत पसंद आता है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement