इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच भी सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन अपने प्रदर्शन से कई खिलाड़ियों ने फैंस के दिल में जगह बनाई है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनसे उम्दा प्रदर्शन की दरकार थी लेकिन मोटी रकम के बाद भी उनका अबतक प्रदर्शन फीका ही रहा है. आइए ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करते हैं जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये लगाए लेकिन उनकी परफार्मेंस सवालों में ही रही है.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अय्यर के बल्ले से अबतक खेले गए 7 मैचों में केवल 24.5 की औसत और 155.05 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंदों में 60 रन की पारी थी, जिसमें उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए थे. हालांकि, अय्यर का बल्ला इस सीजन खामोश ही रहा है.
ऋषभ पंत
आईपीएल इतिहास में 27 करोड़ रुपये में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर चुने गए ऋषभ पंत के लिए यह सीजन काफी खराब रहा है. 7 मैचों में उन्होंने 17.17 की औसत और 100 से कुछ ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं. उनका एकमात्र महत्वपूर्ण योगदान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ़ 63 रन की पारी के रूप में आया, जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma, IPL 2025: 26 रन बनाकर भी इतिहास रच गए रोहित शर्मा... वानखेड़े में पूरा किया 'स्पेशल शतक'
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का जलवा हमेशा रहा है. यही कारण है कि उन्हें टीमें अपने साथ रखने के लिए प्रयासरत रहती हैं. पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को 4.2 करोड़ की रकम में अपने साथ रखा है. लेकिन अब तक खेले गए 6 मैचों में मैक्सवेल के बल्ले से केवल 41 रन ही निकले हैं. उनका औसत 8.20 का है. लंबे-लंबे चौके और छक्के लगाने के लिए मशहूर मैक्सवेल के बल्ले से इस सीजन केवल 4 चौके और एक छक्का ही निकला है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली से भी बड़े प्लेयर बनेंगे बाबर आजम... PSL टीम के मालिक का बड़बोलापन
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस की पहचान रहे हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में 5 बार इस टीम को खिताब जिताया है. लेकिन 16 करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम लेने वाले रोहित शर्मा के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने की तरह ही है. रोहित शर्मा ने अबतक खेले गए 6 मैच में केवल 82 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर ही 26 रन है. रोहित शर्मा के इस प्रदर्शन के चलते मुंबई की भी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. मुंबई को 7 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस (पंजाब किंग्स) को पंजाब किंग्स ने ₹11 करोड़ में खरीदा था. उनके लिए भी ये सीजन अबतक अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने 6 मैचों में केवल 66 रन बनाए हैं. उनकी सबसे धमाकेदार पारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ आई थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसमें अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के शामिल थे. गेंदबाजी में भी वह प्रभावहीन रहे हैं. अपने सभी मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है.