इंग्लैंड को 165 रनों का टारगेट मिला था लेकिन वह छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की ओर से कप्तान नैट साइवर ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. वहीं डैनी वायट ने 35 और एमी जोन्स ने 31 रनों का योगदान दिया. आखिरी ओवर्स में इंग्लैंड को 14 रनों की जरूरत थी लेकिन स्नेह राणा ने ये रन नहीं बनाने दिए. इस दौरान नैट साइवर का रन आउट होना भी इंग्लैंड को काफी भारी पड़ा.
भारतीय टीम की जीत में स्मृति मंधाना ने अहम रोल अदा किया. मंधान ने 61 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा भारतीय टीम की फील्डिंग भी काफी शानदार रही और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रन-आउट हुए. स्नेह राणा द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में इंग्लैंड को 14 रन बनाने थे लेकिन इंग्लिश टीम 9 रन ही बना सकी.
#TeamIndia through to the FINALS of #CWG2022 🎉🥳 pic.twitter.com/Bswbcq4L2h
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है और उसका मेडल जीतना तय हो चुका है.
FINALS, here we come 💥💙💪#TeamIndia #GoForGlory pic.twitter.com/wSYHmlv3rb
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 6, 2022
नैट साइवर 41 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें स्मति मंधाना ने रन-आउट किया. इंग्लैंड को 7 बॉल पर 14 रनों की दरकार है.
मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. एमी जोन्स 31 रन बनाकर रन आउट हो गई हैं. जोन्स को राधा यादव ने रन-आउट किया. अब इंग्लैंड को 14 गेंद में 28 रन चाहिए. नैट साइवर 32 और एम. बाउचियर एक रन बनाकर खेल रही हैं.
भारतीय टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. डैनी वायट 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. वायट को स्नेह राणा ने बोल्ड आउट किया है. इंग्लैंड का स्कोर 9.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 85 रन है. नैट साइवर 12 और एमी जोन्स 2 रन पर नाबाद हैं.
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. एलिस कैप्सी 13 रन बनाकर रन आउट हो गईं हैं, इंग्लैंड का स्कोर 7 ओवर्स के बाद 2 विकेट पर 65 रन है. डैनियल वाइट 29 और नैट साइवर एक रन बनाकर खेल रही हैं.
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. सोफिया डंकले 19 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें दीप्ति शर्मा ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया. इंग्लैंड का स्कोर तीन ओवर्स के बाद एक विकेट पर 28 रन है.
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 5 विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्मृति मंधाना ने 32 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 44 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की ओर से फ्रेया केम्प ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
भारत को आखिरी ओवर में दो झटके लगे हैं. पहले दीप्ति शर्मा 22 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्हें कैथरीन ब्रंट ने कॉट एंड बोल्ड किया. फिर अगली गेंद पर पूजा वस्त्राकर रन-आउट हो गईं. भारत का स्कोर पांच विकेट पर 160 रन है. एक गेंद का खेल बाकी
टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. तेज़ी से रन बनाने में लगीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हो गई हैं. उन्होंने पहले एक शानदार छक्का जड़ा और फिर अगली ही बॉल पर अपना कैच थमा बैठीं. भारत को स्कोर अब 13.2 ओवर में 106/3 हो गया है.
शेफाली वर्मा के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. शानदार बैटिंग कर रहीं टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना भी अपना विकेट गंवा बैठी हैं. स्टम्प से हटकर बॉल को फाइन लेग की ओर खेलने की कोशिश में स्मृति अपना कैच थमा बैठीं, उन्होंने 32 बॉल में 61 रनों की पारी खेली. इसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. भारत का स्कोर 8.3 ओवर में 77 रन है और दो विकेट गिर गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को पहला झटका लगा है. बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं. शेफाली ने 17 बॉल में 15 रन बनाए. भारत का स्कोर अब 76/1 (7.5 ओवर) है.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की ताबड़तोड़ शुरुआत हुई है, सिर्फ चार ओवर में ही भारत 40 से अधिक रन बना लिए हैं. और अभी एक भी विकेट नहीं गिरा है. भारत की ओर से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज़ पर हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच कॉमनवेल्थ 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारत और इंग्लैंड दोनों ने ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
भारत की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज़, हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राधा यादव, रेणुका सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: डैनिएल वैट, सोफिया डंकली, नटाइल स्काइवर, एमी जोम्स, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, कैथरीन ब्रंट, सोफी , फ्रेया कैंप, आइसी वॉन्ग, सारा ग्लेन