एक्ट्रेस युविका चौधरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बेटी की परवरिश को लेकर बताया कि वो अपनी बेटी को नाजुक नहीं, बल्कि मजबूत बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बहुत लाड-प्यार से पाला, लेकिन उसी वजह से असल दुनिया में एडजस्ट करना मुश्किल हो गया था. युविका मानती हैं कि उनकी बेटी एक रोडी बेबी है, जो प्रिंस और उनकी तरह जिद्दी भी है.