अलख पांडे (Alakh Pandey) यानी फिजिक्स वाला (Physics wallah) एक ऐसा नाम जिसे हर कोई ट्रोल कर रहा है. इसकी वजह है कि इनकी कंपनी ऐडटेक फर्म फिजिक्सवाला (Edtech platform PhysicsWallah) अब देश की यूनिकॉर्न कंपनियों के ग्रुप में शामिल की गई है. यूनिकॉर्न से मतलब एक अरब डॉलर से ज्यादा के मूल्यांकन से है, जानिए उनकी पूरी कहानी.