फाजिल्का के गांव खैरेके का एक किसान युवक पाकिस्तान पहुंच गया है. युवक का नाम अमृतपाल सिंह है जो बीते 21 जून की शाम से लापता था. परिवार के मुताबिक वह रोजाना की तरह अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास कंटीली तार के पार अपनी जमीन पर खेती करने गया था लेकिन इस बार वापस नहीं लौटा.