वंदे मातरम के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का विरोध राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है और यह गीत राजनीति की चपेट में आ गया है. योगी ने बताया कि कांग्रेस ने वंदे मातरम को लेकर समझौता किया है जबकि इसका इतिहास देश के आंदोलन से जुड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि वंदे मातरम की शताब्दी मनाते समय भी देश में ब्रिटिश हुकूमत थी और तब की कांग्रेस ने आपातकाल लगा कर संविधान को कमजोर करने का प्रयास किया था. आज जब वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मविश्वास के साथ एक विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. योगी ने कहा कि बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय के द्वारा रचित इस गीत का सपना आज के भारत में साकार हो रहा है, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के रूप में आगे बढ़ रहा है. इसलिए इस विषय पर संसद में चर्चा अत्यंत महत्वपूर्ण है.